-->

भारत सरकार द्वारा देशभर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की रफ्तार की सराहनीय। महेश शर्मा

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गौतम मीडिया प्रभारी दिल्ली।
दिल्ली। महेश शर्मा सांसद गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि लोक सभा में मैंने कुछ बिन्दुओं पर प्रश्न किए जिसमें नवस्थापित मेडिकल कॉलेजों में भविष्य में होने वाली फैकल्टी की कमी हेतु पूर्वव्यवस्था पर प्रकाश डाला  साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर की आबादी जो कि 50 लाख से अधिक है और दिल्ली के एम्स पर बढ़ते बोझ को अंकित करते हुए, भविष्य में गौतम बुद्ध नगर के नॉएडा सेक्टर 30 के पेडियाट्रिक अस्पताल को एम्स में परिवर्तित करने या क्षेत्र में एक नए एम्स बनाने की मांग की |
पिछले 7 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा देशभर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की रफ्तार की सराहनीय है |
गत वर्षों में एमबीबीएस की सीटों में 72 % (51348 से अब 88120 ) की एवं एमडी की सीटों में 78 % (31185 से अब 55595) बढ़ोतरी हुई है | नेशनल मेडिकल कमीशन की स्थापना व 2014 से अब तक  209 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं और आगे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हर ज़िले में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने की योजना बनाई है |
भारत सरकार द्वारा ‘आयुष्मान भारत’ जैसी अभूतपूर्व योजना की शुरुआत होने से देश की 50 करोड़ आबादी को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ