फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर!दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़पुरा मैं अवैध रूप से छत के ऊपर टावर लगाए जाने का गांव वासियों ने विरोध करते हुए उप जिलाधिकारी से गुहार लगाई है और प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि टावर को मानकों के अनुरूप नहीं लगाया जा रहा है मानक है कि मकान पर टावर लगाने के लिए न्यायालय से एनओसी प्राप्त करनी होती है इसमें मानकों के अनुरूप दूरी तय होती है मगर गांव के बलराज पुत्र दुर्गा अपने मकान पर मोबाइल का टावर लगवा रहे हैं जिससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी सांसो का संकट आदि गंभीर बीमारियां लग सकती हैं इसके रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने अनेक प्रयास किए हैं मगर निर्विघ्न कार्य चल रहा है उक्त मामले की शिकायत गांव के सुरेंद्र भाटी दाताराम दीपक गजेंद्र भगवत प्रमोद जसपाल विनोद नवीन आदि ने उप जिलाधिकारी से निर्माण को मानकों के अनुसार कराने की गुहार लगाई है ताकि ग्राम के लोग रेडिएशन आदि से सुरक्षित रहें
0 टिप्पणियाँ