नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू), गौतमबुद्धनगर की शोधार्थी त्रिशला भाष्कर का चयन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के प्रतिष्ठित पूर्ण कालीन डॉक्टरल फेलोशिप के लिए किया गया है। शोध संस्थान भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से वर्ष 2021-22 के लिए त्रिशला भाष्कर का चयन किया गया है।
त्रिशला जीबीयू में डॉ. विनोद शनवाल के मार्गदर्शन में शिक्षा शास्त्र विषय में पीएचडी कर रही हैं। त्रिशला मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) के क्षेत्र में शोध कर रही हैं। शिक्षाशास्त्र विषय में विश्वविद्यालय से सिर्फ त्रिशला का ही चयन किया गया है।
डॉक्टर विनोद कुमार शनवाल जो भावात्मक बुद्धि के विशेषज्ञ हैं के मार्गदशन में विभाग विभिन्न शोध कार्य में लगातार कार्य कर रहा है। विभाग ने आईसीएसएसआर द्वारा वित्त पोषित एक प्रमुख शोध परियोजना को अभी पूरा किया है। विभाग ने जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआईए) सर्वेक्षण में भी योगदान दिया, जो यूपी सरकार की ड्रीम परियोजना है। शिक्षा विभाग में कुछ अन्य पीएच.डी शोधार्थीयो को भी यूजीसी से फैलोशिप मिल रही है।
डॉक्टर विनोद कुमार शहनवाल
विभागाध्यक्ष, शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग, गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय
0 टिप्पणियाँ