-->

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के 8वे स्थापना दिवस पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत आंदोलन के अनुच्छेद पहलू पत्रिका का हुआ विमोचन


फयूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर  गौतम बुद्ध नगर
बिलासपुर स्थित एच एस गार्डन परिसर में आठवें स्थापना दिवस पर करप्शन फ्री इंडिया ने पर्यावरण संरक्षण समिति संस्थापक घनश्याम पाल निर्मल को बुलंदशहर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, संजय भैया, आलोक नागर आदि द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा के नेतृत्व में टीम योगेश प्रधान, कपिल प्रधान ,ओमवीर बीडीसी, प्रशांत चौधरी, बलवीर प्रधान, एकानंद शर्मा ,अजय नगर, रमाकांत शर्मा, लीले अमरपुर, अजय नवादा, नितिन मावी, विनय टेलर ,मुनेश ठाकुर ,लक्ष्मण योगी ,नूर ट्रेलर, आम आदमी पार्टी से संजय भैया भी साथ रहे ।
दनकौर: करप्शन फ्री इंडिया संगठन के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर बिलासपुर स्थित एचएस गार्डन के प्रांगण में संस्था के द्वारा प्रकाशित की गई भ्रष्टाचार मुक्त भारत आंदोलन के अनछुए पहलू नामक पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डॉ अरुण वीर सिंह एवं बुलंदशहर जेल के अधीक्षक मिजाजी लाल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संरक्षक डॉ मनिंद्र जैन ने एवं संचालन संजय भैया ने किया। ।इस अवसर पर डॉक्टर शीतला प्रसाद कर्नल महकार सिंह नागर मेजर युद्धवीर सिंह आलोक नागर संजय भैया बलराज हूण  प्रेम प्रधान राकेश नागर कौशल भाटी कुलबीर भाटी अजय नागर रिंकू बैंसला सुखबीर आर्य सरदार मंजीत सिंह सुरेश प्रधान हरेंद्र कसाना अमित पहलवान राहुल गुर्जर देवेंद्र नागर साहिल कृष्ण सतेंद्र त्यागी विपिन दीपक धीरज खटाना बिलासपुर स्थित एच एस गार्डन परिसर में आठवें स्थापना दिवस पर करप्शन फ्री इंडिया ने पर्यावरण संरक्षण समिति संस्थापक घनश्याम पाल निर्मल को बुलंदशहर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, संजय भैया, आलोक नागर आदि द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा के नेतृत्व में टीम योगेश प्रधान, कपिल प्रधान ,ओमवीर बीडीसी, प्रशांत चौधरी, बलवीर प्रधान, एकानंद शर्मा ,अजय नगर, रमाकांत शर्मा, लीले अमरपुर, अजय नवादा, नितिन मावी, विनय टेलर ,मुनेश ठाकुर ,लक्ष्मण योगी ,नूर ट्रेलर, ।बलवीर प्रधान मांगेराम प्रधान जीत सिंह बैसोया हरिश्चंद्र मास्टर राजकुमार अजय भाटी नीरज भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ