-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान उत्थान सेवा समिति का धरना 47वे दिन जारी




फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील में लगातार एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव का धरना जारी है जिसमें आज  धरने अध्यक्षता,हीरालाल भाटी कैलाशपुर ने की संचालन बीकेयू, अंबावता किसान नेता राज कुमार रूपवास,ने किया जिसमें किसान नेता पितांबर शर्मा व किसान नेता राजकुमार रूपबास,का कहना है कि हमारा धरना लगातार जारी रहेगा अगर यह हमारी बात इस दिसंबर महीने तक समझते हैं तो ठीक है वरना हमको कोई खास कदम उठाना होगा और हम पहले भी पेपर के माध्यम से चैनल के माध्यम से अवगत करा चुके हैं उसमें चाहे एनटीपीसी की तालाबंदी हो चाहे एनटीपीसी की कोयला के मालगाड़ी हो चाहे एनटीपीसी के जो कार्य चल रहे हैं उनको बंद करना पड़े एनटीपीसी के टाउन सिटी गेट,को बंद करना पड़े यह हमारे सभी किसान भाइयों का सुझाव है और जिसने सभी संगठन समर्थन दे रहे हैं जिसमें महिला ने भी गीत के माध्यम से एनटीपीसी के ऊपर गीत गाकर सुनाया एनटीपीसी बाज आ जा नहीं तो तेरा वह हाल होगा जो कभी किसी ने सोचा नहीं होगा इस मौके पर परमाल भाटी, श्योराजपुर, नरेंद्र नागर नरौली किसान नेता राज कुमार रूपवास धूम सिंह राकेश कुमार नरौली सुरेंद्र नागर अजब सिंह भाटी सुरेश प्रधान महावीर देवेंद्र संजय सिंह गुर्जर पीसपार्टी प्रदेश अध्यक्ष, देव कुमार नंबरदार रिच पाल भाटी अनूप राघव मनिंदर बीडीसी मंगी सिंह टीकम भाटी सुरेंद्र भाटी सुरेंद्र तिलक गोपाल शर्मा निरंजन सतीश आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ