गौतम बुद्ध नगर!धरना दादरी तहसील परिसर में 41 दिन जारी आज की अध्यक्षता परमाल भाटी, श्योराजपुर, ने,की संचालन मनिंदर बीडीसी ने,की जिसमेंबीकेयू, अंबावता के किसान नेता दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि आज सभी एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने निर्णय लिया कि सभी किसान भाई वर्तमान में हमारे माननीय विधायक तेजपाल नागर से मिलने उनके आवास पहुंचे और उनका घेराव कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया कि विधायक हमारा सामान मावजा रोजगार की मांग को लेकर हम पिछले 41 दिन से दादरी तहसील में धरना दे रहे हैं जिसमें यह समस्या 28 सालों से चली आ रही है जिसमें सपा बसपा कांग्रेस और भाजपा की सरकार भी आई लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ जिसमें सभी किसानों ने अपनी आस लेकर माननीय विधायक तेजपाल नागर के आवास पर गए और उनसे उत्तर अधिकारियों एनटीपीसी के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने को अवगत कराया जिसमें माननीय विधायक तेजपाल नागर ने हर संभव पूरा भरोसा दिया कि आपकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा मैं आपके साथ हूं जिसमें माननीय तेजपाल नागर जी जो अनिश्चितकालीन धरना एनटीपीसी खिलाफ चल रहा है उसमें स्वयं चलकर धरना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों को और एसडीएम साहब को धरना स्थल पर बुलवाया और किसानों की समस्याओं को हल कराने के लिए कहा जिसमें एनटीपीसी के अधिकारियों ने और एसडीएम साहब ने 20 तारीख को एनटीपीसी परिसर में वार्ता करने के लिए कहा जल्द ही किसानों की समस्या का निस्तारण होना चाहिए क्योंकि हमारी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और काम करती रहेगी जिसमें किसानों का कहना है कि हमारी यह 23 गांव की समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए अगर इस समस्या का निस्तारण हो जाता है तो हमारे 23 गांव आपके साथ हैं कंधे से कंधा मिलाकर और हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी समस्या का निस्तारण आप अवश्य करेंगे जिसमें 20 तारीख की जो महापंचायत एनटीपीसी गेट पर थी उसको अभी स्थगित कर दी गई है और आगे भी जब भी महापंचायत होगी तो सभी को सूचना कर दी जाएगी इस मौके पर परमाल भाटी ,श्योराजपुर, शिवराज अजब सिंह भाटी अजब सिंह भाटी टीकम भाटी रिचपाल भाटी महावीर गोपाल शर्मा अध्यक्ष नरेंद्र नागर नरौली सुरेश प्रधान मंगेश सिंह सुरेंद्र सिंह राकेश अनूप राघव किसान नेता राजकुमार रूपबास दिनेश उदय राज विक्रम सिंह लाल सिंह देव कुमार नंबरदार शंकर सिंह सुरेंद्र भाटी मोनू शिवा आस मोहम्मद विवेक बीडीसी आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थे!
0 टिप्पणियाँ