फयूचर लाईन टाईम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुध नगर !दादरी कमिश्नरेट गौतम बुध नगर पुलिस का सराहनीय कार्य थाना मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी कर बेचने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने दो चोरों को 40 लाख के माल के साथ गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर एवं गाजियाबाद क्षेत्र से मोबाइल टावरों से चोरी करने का खुलासा किया है अभियुक्त ओम प्रकाश राघव उर्फ बबलू पुत्र लाखन सिंह निवासी दरियापुर जिला अलीगढ़ हाल पता अच्छेजा थाना बादलपुर तथा शकील पुत्र मुस्तकीम निवासी वैशाली थाना कौशांबी जिला गाजियाबाद को दादरी थाना क्षेत्र के बढ़पुरा गेट से गिरफ्तार किया है तथा इनके कब्जे से 10 मोबाइल टावर पार्ट्स एलसी सी जेड कार्ड सीपीआई वन पेच कार्ड सीपीआरआई वन रेक्टिफायर मॉडल रूटर आदि बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब 4000000 रुपए बताई जा रही है अभियुक्तों का एक आईडी कार्ड एक सीज सुदा मोटरसाइकिल बरामद की है अभी तो दोबारा गाजियाबाद वह नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों से सामान चोरी कर बेचा जाता था यह कार्य ओम प्रकाश करता था और चोरी करने के बाद शकील को बिक्री करता था अभियुक्त तीन-चार महा पूर्व जिओ कंपनी के टावर पर नौकरी करता था मगर वहीं पर हरकत करता था जिस कारण इसको नौकरी से हटा दिया गया था नौकरी करने के कारण टावर में लगे कीमती सामान के बारे में पूर्णतया जानता था यह पिछले कई महीनों से चोरी का कार्य करता था मगर इसका आईडी कार्ड बना हुआ था जिस कारण मौका पाकर किसी भी समय मौका पाकर किसी भी टावर पर चला जाता था आईडी होने के कारण कोई इस पर शक भी नहीं करता था अभियुक्त ने कई कंपनियों के कीमती कीमती सामान चोरी किए हैं और अभियुक्त शकील को बेचता था दोनों अभियुक्तों से अभियुक्तों से एक मोटरसाइकिल भी बरामद है बरामद हुए सामान की कीमत लगभग 4000000 रुपए है अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है
0 टिप्पणियाँ