गौतम बुद्ध नगर! दादरी तहसील परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांव का धरना जारी है जिसमें आज धरने की,अध्यक्षता परमाल भाटी,श्योराजपुर,की , संचालन बीकेयू, अंबवा ता, दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राज कुमार रूपवासने किया जिसमें किसान, नेता पितांबर शर्मा, ने कहा है कि अभी हम शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं लेकिन अगर हमारी मांगों को जल्द नहीं माना जाता है तो सोमवार को एनटीपीसी के गेट पर महापंचायत का धरना प्रदर्शन होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी क्योंकि हम गांव गांव जाकर जो,अध्यक्ष बनाए हैंउनको, हम जिम्मेदारी दे रहे हैंवो 20 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हर,गांव से ज्यादा से ज्यादा महिला शक्ति और किसान भाई पहुंचे एनटीपीसी जिसमें किसान नेता राज कुमार रूपवास ने बताया कि हम गांव से चंदा इकट्ठा कर कर अपने अनिश्चितकालीन धरने को चला रही है जिसमें आज बढ़पुरा की महिला शक्ति बिसाडा की महिला शक्ति, पटाडी की महिला शक्तियों ने भी चंदा इकट्ठा कर कर धरने में योगदान दिया क्योंकि हमारी महिला शक्तियों का भी बहुत बड़ा योगदान है वह भी तन मन धन से किसानों के साथ इस धरने में साथ है इस मौके पर गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अनूप राघव किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक नरेंद्र नागर नरौली गुलाब दास ओम दत्त शर्मा विक्रम मुखिया अजब सिंह भाटी अजब सिंह सुरेश प्रधान परमाल भाटी बृजपाल भाटी टीकम भाटी सुरेंद्र भाटी शिवकुमार देव कुमार नंबरदार शंकर सिंह मगे सिंह, लाल सिंह सुरेंद्र सिंह, राजकुमार रूपबास, मनिंदर बीडीसी,बाला दया बबीता सुमन मुकेश सीमा बृजेश सविता प्रकासो, बल्ले सरी श्याम वती संजू देवी आदि किसान और महिला शक्ति मौजूद थे!
0 टिप्पणियाँ