-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता व किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले 35,व,दिन धरना जारी! भारतीय किसान यूनियन अंबावता व किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले 35,व,दिन धरना जारी!




फयूचर लाईन टाइम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुद्ध नगर! दादरी तहसील में,भारतीय किसान यूनियन अंबावता वह किसान उत्थान सेवा समिति का एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांव के  प्रभावित किसानों ने दादरी तहसील परिसर में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है जिसमेंआज दिनांक 12दिसंबर 2021 दिन रविवार को धरने की अध्यक्षता नरेंद्र नागर नरौली और संचालन बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने की जिसमें सभी किसान एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं जिसमें जल्द ही कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें निर्णय लिया जाएगा कोई ऐसा कदम किसान उठाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और एनटीपीसी के अधिकारियों की होगी उसी बीच भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी किसानों के बीच अनिश्चितकालीन धरने पर आए और उन्होंने पूरा आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता जी जी के आदेश अनुसार हमको कोई ठोस कदम उठाना होगा और रणनीति कर एक दिन एनटीपीसी की तालाबंदी और तहसील की तालाबंदी की जाएगी इस मौके पर आलोक नागर बादलपुर,,बीकेयू अंबावता प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान नेता राजकुमार रूपबास,परमाल भाटी राकेश लीलू मगे सिंह  सुरेंद्र सिंह भाटी नरेंद्र सिंह नागर नरौली  मोनू देव कुमार नंबरदार धूम सिंह  विक्रम मुखिया  लाल सिंह गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक विक्रम ,जितेंद्र शिवकुमार महावीर रिचपाल भाटी टीकम अजब सिंह बाला सोमवती प्रकासो सुमन शशि सीमा बृजेश प्रकासो मुकेश दया मुकेश बल्ले सरी सीमा बबीता आदि महिला शक्ति और किसान मौजूद थे! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ