-->

दादरी नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 में कूड़े के ढेर का लगा अंबार प्रशासन मौन




फयूचर लाईन टाईपम्स सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी

गौतम बुद्ध नगर!दादरी नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 मैं लगाया जाता है प्रतिदिन कूड़े का अंबार प्रशासन की इस तरफ से आंखें बंद पशु कुत्ते लगे रहते हैं और आने जाने वालों को भौंकने का काम बखूबी करते हैं इस संबंध में दुकानदार धीरज सिंह रावल का कहना है कि पिछले 4 दिन से लगातार यहां पर कूड़ा डाला जाता है जिस कारण यहां पर पशु और कुत्ते मिलकर सड़क पर फैला देते हैं जिससे आने जाने वालों को बेहद परेशानी उठानी पड़ती है इस बारे में सफाई कर्मियों से अनेकों बार कहा गया है मगर वे अपनी मनमानी कर रहे हैं जब इस संबंध में पूरन सिंह प्रजापत से बात की तो उन्होंने कहा कि जब भी कूड़ा डालने वालों से कहते हैं कि यहां पर कूड़ा मत डालो जिससे हमें काफी परेशानी होती है तो इस पर यह लोग कहते हैं कोई बात नहीं थोड़ी बहुत देर में उठ जाएगा और जब सलीम सलमानी से बात की तो मैं तो कई बार कूड़ा डालने वालों को टोकता हूं मगर उन पर किसी प्रकार का भी कोई असर नहीं होता जब यहां के मकान मालिक कुछ भी नहीं कहते तो मैं तो एक किराएदार हूं जितना मेरे से बन पाता है मैं कहता हूं मेरे यहां पर आने वाले ग्राहकों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और मेरी दुकानदारी पर भी इसका असर पड़ता है नगर पालिका परिषद दादरी को इस ओर ध्यान देना होगा इस मार्ग से गगन विहार टीचर कॉलोनी बिहारी कॉलोनी गंगा विहार से लेकर पिंक सिटी तक के  राहगीर गुजर कर जाते हैं आने जाने वालों को कुत्ते भी भोंकने लगते हैं और जो पशु यहां पर विचरण करते हैं वह पशु भी उन्हें मारने को दौड़ते हैं यह मोहल्ला गौतमपुरी का मुख्य मार्ग है यहां से सैकड़ों गाड़ियां सुबह से शाम तक गुजरती हैं कूड़ा उठाते समय यहां पर जाम लग जाता है! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ