फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुद्ध नगर!आज दिनांक 20 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान उत्थान सेवा समिति का प्रतिनिधिमंडल आज एनटीपीसी परिसर ऊर्जा भवन में एनटीपीसी के अधिकारियों और एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता, की मौजूदगी में,वार्ता हुई,, जिसमें किसान नेता पितांबर शर्मा वे बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास जिनका कहना है कि आज हमारे धरने को 43 दिन हो गए हैं दादरी परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ जिसमें 23 गांव के किसान अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर एनटीपीसी के महाप्रबंधक लखनऊ से आई मिलन कुमार उत्तरी क्षेत्र लखनऊ जिनके साथ किसानों की वार्ता हुई जिसमें किसानों ने अपनी बात रखी समान मावजा रोजगार की जिसमें समान मुआवजा नहीं दिया गया केवल और केवल 182 लोगों को रोजगार दिया गया बाकी लोगों को रोजगार नहीं दिया गया यह लड़ाई 28 सालों से चली आ रही है जिसमें सारे कागज महाप्रबंधक को दिखाएं उन्होंने स्वीकार किया कि आपकी जो मांग है वह जायज है हमें कुछ टाइम दीजिए हम आपके समस्या का समाधान
जरूर करेंगे जिसमें 25 दिसंबर किसानों ने दिया कि आप 25 दिसंबर तक कुछ ना कुछ रास्ता हल निकाल कर हम को अवगत कराएं उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया कि हम जल्द ही आपकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा इस मौके पर किसान नेता पितांबर शर्मा किसान नेता राजकुमार रूपवास नरेंद्र नागर नरौली रविंद्र भाटी गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अनूप राघव किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक मौजूद थे!
0 टिप्पणियाँ