गौतम बुद्ध नगर!एनटीपीसी दादरी प्रबंधन एवं समान मुआवजा एवं रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान प्रतिनिधियों के मध्य वार्ता के संबंध में प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के संबंध में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन का स्पष्टीकरण। एनटीपीसी दादरी से एक समान मुआवजा एवं रोजगार की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन कर रहे किसान प्रतिनिधियों एवं SDM दादरी, SHO जारचा थाना की उपस्थिति में एनटीपीसी के उच्च अधिकारियों के बीच एनटीपीसी दादरी के ऊर्जा भवन अतिथि गृह में दिनांक 20.12. 2021 को वार्ता हुई ।उच्च अधिकारियों ने उनका पक्ष सुना एवं कहा कि चूंकि यह मामला 30 साल से अधिक पुराना है और मामला जटिल है । इसलिए इस मामले को अपने विधि विभाग तथा एनटीपीसी की नीतियों एवं हमारे भूमि अधिग्रहण R&R नियमों के अनुसार विस्तार से परीक्षण करने की आवश्यकता है। इसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन ने जनवरी , 2022 तक का समय मांगा है।
एनटीपीसी दादरी द्वारा स्पष्टीकरण
एनटीपीसी के शीर्ष नेतृत्व एवं सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की वार्ता के पश्चात इस वर्ष कार्यपालक वर्ग को दिया जाने वाला एक्सगराशिया 10% बढोत्तरी के साथ देने का निर्णय लिया गया जबकि कंपनी के कार्यपालकों को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 40% कम पीआरपी का भुगतान किया गया। एनटीपीसी के लिए अपने सभी कर्मचारी हित हमेशा ही सर्वोपरि रहा है और इसी के अंर्तगत सौहार्दपूर्ण वातावरण में sabhi nirnya liye जाते है।इसी क्रम में इस वर्ष कार्यपालक वर्ग के कर्मचारियों को अब तक का सर्वाधिक भुगतान किया गया।
0 टिप्पणियाँ