गौतम बुद्ध नगर दादरी तहसील के कार्यालय में दिनांक 8 नवंबर 2021 दिन सोमवार से भारतीय किसान यूनियन अंबा व ता ,वे, किसान उत्थान सेवा समिति,के,बैनर तले किसानों का धरना अनिश्चितकालीन धरना,50 दिन,जारी, है आज की अध्यक्षता परमाल भाटी,श्योराजपुर ने,की संचालन मुनेंद्र बीडीसी ने किया जिसमें किसान नेता पितांबर शर्मा,बीकेयू, अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने कहा है कि एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसान की जमीन 1986 8589 व 1991 1995 मैं एनटीपीसी ने अधिकरण की थी जिसमें अनियमितता बरती गई जिसमें किसानों को समान मुआवजा रोजगार समान नहीं दिया नौकरी केवल 182 लोगों को ही दी गई,और बाकी किसानों को नौकरी नहीं दी गई जो आज भी दर दर की ठोकर खाते डोल रहे,है बढ़ा हुआ मुआवजा बाकीहै जिसमें 20 तारीख को एनटीपीसी के अधिकारियों और जारचा स्पेक्टर एसडीएम दादरी और किसानों की वार्ता हुई थी जिसमें किसानों ने 25 तारीख का टाइम दिया था जिसको बीतने के बाद किसानों में रोष है आक्रोश है अगर एक-दो दिन में एनटीपीसी हमारी बात नहीं मानती है तो किसानों में बहुत बड़ा आक्रोश बढ़ जाएगाओमदत्त शर्मा ने कहा कि उपजिलाधिकारी दादरी से बात कर कोर कमेटी आगे का निर्णय लेगी। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा जिसमें रात पुलिस द्वारा किसानों को नोटिस दिया गया की कोरोना काल को देखते हुए धरने पर केवल दो चार आदमी रह सकते हैं लेकिन ऐसा गलत है किसान अपनी मांगों को लेकर समान मुआवजा रोजगार लेकर धरने पर बैठे हैं जिसमें अगर किसानों के साथ उत्पीड़न किया जाएगा तो किसान इस चीज को बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि किसान स्वतंत्र है और उसका हक के किसान का कि अपनी लड़ाई को लड़ने का इसीलिए जो नोटिस थाना दादरी द्वारा मिला गया है वह सराहनीय गलत है,इसे किसान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा शासन प्रशासन यह ना समझे किसान कमजोर है किसान की ताकत ही किसान है, इस मौके पर किसान नेता पितांबर शर्मा,बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास अनूप राघव किसान उत्थान सेवा0क समिति के प्रबंधक गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नागर नरौली, धूम सिंह, देवकरण लीलू सुरेश प्रधान तहसील संयोजक,सुरेंद्र नेता शंकर सिंह धर्मवीर महावीर अजब सिंह भाटी बढ़पुरा,सुरेंद्र भाटी बढ़पुरा रिछपालभाटी मनिंदर बीडीसी, राकेश कुमार नरौली टीकम टीकम मंगी सिंह, रामपाल पवन शिवा अजीत देवेंद्र खारी पंकज खारी परमाल खारी राज सिंह खारी,राकेश कुमारआदि गांवों के किसान महिला शक्ति मौजूद थे!
0 टिप्पणियाँ