-->

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव को दिया समर्थन


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ  गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर! दादरी तहसील के परिसर में भारतीय किसान यूनियन अंबावता वह किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले जो अनिश्चितकालीन धरना 44 दिन से चल रहा है एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांव के किसानों का उसमें आकर कल दिनांक 20 दिसंबर को शाम 4:00 बजे राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी के नेता ने आकर किसानों को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि आप की लड़ाई जायज है आपको समान मावजा रोजगार मिलना चाहिए अगर जब तक आपकी मांगे नहीं मानी जाती है आप का धरना लगातार जारी रहना चाहिए मेरे लिए किसान जैसा भी आदेश करेंगे मैं उनके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा मेरी पूरी टीम आपके साथ है मैं इस मामले को आपका जो ज्ञापन लिया है मैं इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाने का काम करूंगा कि जो मेरे किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं उनको सामान मावजा और रोजगार दिया जाए इस मौके पर किसान नेता पितांबर शर्मा, बीकेयू, अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास परमाल भाटी, श्योराजपुर नरेंद्र नागर नरौली गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष मनिंदर बीडीसी अनूप राघव किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक राकेश नरौली अशोक कमांडो प्रदेश सचिव देव कुमार नंबरदार सतवीर नागर एडवोकेट मंगी सिंह शंकर सिंह डॉक्टर ए के सिंह भूपेंद्र जादौन जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी मीनाक्षी  श्रीवास्तव प्रदेश सचिव संजय भैया तुगलपुर, सुरेंद्र भाटी लीलू नरौली विक्रम सिंह रामपाल ओम दत्त शर्मा आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थी! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ