-->

एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांवों के किसानों का धरना 53 वें दिन जारी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
दादरी। एनटीपीसी से प्रभावित,  23 गांवों के किसानों का धरना लगातार जारी भारतीय किसान यूनियन अंबावता वह किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले 53 वें दिन दादरी तहसील के कार्यालय में लगातार किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 8 नवंबर से जारी, आज की अध्यक्षता परमाल भाटी,श्योराजपुर ने,की संचालन मनिंदर बीडीसी,श्योराजपुर ने किया जिसमें किसान नेता पितांबर शर्मा,बीकेयू, अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने बताया कि आज जो हमारे धरने में लगातार बुजुर्ग प्रतिदिन अनिश्चितकालीन रात को धरने में बैठे हैं जिसमें सभी किसानों का कहना हैकि जब तक हमें समान मुआवजा रोजगार नहीं मिल जाता जब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा जिसमें हमने 3 जनवरी की भी एनटीपीसी के गेट पर महापंचायत की घोषणा कर दी है  इस मौके पर ओमदत्त शर्मा  किसान नेता पितांबर शर्मा,बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास,गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नागर नरौली, धूम सिंह, देव कुमार उदय राज,लीलू सुरेश प्रधान तहसील संयोजक,सुरेंद्र शंकर सिंह धर्मवीर महावीर अजब सिंह भाटी बढ़पुरा,सुरेंद्र भाटी बढ़पुरा रिछपालभाटी मनिंदर बीडीसी, राकेश कुमार नरौली, टीकम मंगी सिंह, रामपाल, परमाल भाटी, पवन, अजीत, देवेंद्र, रविंद्र तोमर, अजीत, निरंजन, पंकज खारी,परमाल, विक्रम, राज सिंह ,राकेश कुमार, बलवीर, महावीर, नागेश, पंकज पवनेश प्रधान शिवकुमार, प्रकासो, बल्ले सरी बाला, धर्म वती,आदि गांवों के किसान महिला शक्ति मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ