-->

20 दिसंबर को होगी महापंचायत एनटीपीसी के गेट पर एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों की सपा केकिसान नेता पितांबर शर्मा




फयूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुद्ध नगर !आज दिनांक 15 दिसंबर 2021 दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले जो धरना चल रहा है उस की  नरेंद्र नागर नरौली और संचालन मनिंदर बीडीसी ने किया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एक निर्णय लिया कि एनटीपीसी के गेट पर एक महापंचायत होगी जिसमें धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे जिसमें सपा के किसान नेता पितांबर शर्मा,वे,बीकेयू के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि हमारे जो धरना है यह 38 दिन से चल रहा है जिसमें समान माउजर रोजगार की मांग को लेकर किसान दादरी तहसील में 8 नवंबर से लगातार धरना जारी है जिसमें शासन प्रशासन और एनटीपीसी के अधिकारियों से बराबर वार्ता चल रही है जिसमें समस्या का कोई भी समाधान अभी तक नहीं हुआ है जिसको लेकर सभी किसान ग्रामीणों ने एक निर्णय लिया कि 20 दिसंबर को एनटीपीसी के गेट पर एक महापंचायत की जाएगी और आगे की रणनीति तय कर आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर किसान नेता पितांबर शर्मा किसान नेता राजकुमार रूपबास गोपाल शर्मा नरेंद्र नागर नरौली मनिंदर बीडीसी रिचपाल राकेश विक्रम मुखिया भाटी सुरेंद्र भाटी टीकम सिंह धूम सिंह महावीर सुमन बाला प्रकासो बल्ले सरी श्याम वती आदि किसान महिला शक्ति मौजूद थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ