-->

फार्मासिस्टों ने किया 2 घंटे कार्यबहिष्कार

 

फयूचर लाईन टाइम्स  सुंदर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
   गौतम बुद्ध नगर/सरकार की वादाखिलाफी से नाराज फार्मासिस्टों ने अब तीसरे चरण के तहत विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कर दी हैं।ब्रहस्पतिवार को जिला अस्पताल व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों,व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,पुलिस लाइन अस्पताल पर फार्मासिस्टों ने 2 घंटे कार्यबहिष्कार किया।सभी ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार  किया।डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तहत सभी फार्मासिस्ट 2 घंटे विरोध पर रहे।डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के मंत्री कपिल चौधरी ने कहा कि सरकार हमारी सुविधाओ की अनदेखी कर रही है। जो 20 सूत्रीय सौपा गया था,उनमे से किसी भी मांग पर अभी तक विचार नही किया गया।हर बार सरकार झूठा आश्वाशन देकर हम लोगो को छला है।अब मनमानी बर्दाश्त नहीं कि जायगी।जिलाध्यक्ष रामनिवास बरेला ने कहा की पूर्व चेतावनी के अनुसार  जिले  भर के फार्मासिस्टों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया आज सभी ने कार्यस्थल पर 2 घंटे कार्यबहिष्कार किया।जिससे आज केंद्रों पर आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।मेडिसिन ब्लॉक व वैक्सीनशन पर काफी लंबी लाइन लग गयी।आज आंदोलन के तीसरे चरण की शरुवात की।यह चरण 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा।जिसमे प्रातः 2 घंटे का कार्यबहिष्कार किया जाएगा।इस समय किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य नही किया जाएगा।
यदि फिर भी हमारी मांगों पर सुनवाई नही होती है तो17 से 19 दिसंबर तक पूर्ण हड़ताल रखी जायेगी।इस दौरान आपातकालीन सेवाओ को बाधित नही किया जाएगा।20 दिसंबर से पूर्ण हड़ताल कर दी जाएगी।जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पुलिस लाइन चिकित्सालय,पर तैनात फार्मासिस्टों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ