दादरी। बार एसोसिएशन दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष राजपाल सिंह नागर ने बताया कि पूर्व प्रसारित एजेन्डा के तहत बार एसोसिएशन दादरी जिला गौतमबुद्धनगर की एक आवश्यक मीटिंग बार रूम में दोपहर 12:00 बजे अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह नागर एड 0 की अध्यक्षता में हुई जिसमें दिनांक- 07/12/2021 के प्रस्ताव के विषय में चर्चा हुई । उपस्थित सभी सम्मानित वरिष्ठ एवम युवा अधिवक्ताओं ने एक सुर मे तहसील कैम्पस मे तैनात अधिकारियो एवम कर्मचारियों की कार्यशैली एवम भृष्टाचरण तथा अधिवक्ताओं के कार्यों के प्रति जानबूझकर पक्षपात व उदासीनता के लिए क्षोम व रोष प्रकट किया । 25-30 वर्षो से स्थानीय कर्मचारियों की लगातार एक ही सीट पर जमे रहना जिला प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है । बार एसोसिएशन दादरी के प्रस्ताव दिनांक 07/12/2021 के संदर्भ में चर्चा हुई थी तथा विरोध स्वरूप सांकेतिक तौर पर 2 दिन की हडताल हुई थी । लेकिन प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही होती हुई दिखाई नही दे रही है । तहसील मे सभी न्यायालयो मे पीठासीन अधिकारी अपने रीडर के कहने के अनुसार वादो का निस्तारण कर रहे है न्यायालय में केवल उन्ही पत्रावलियो पर सुनवाई होती है जिन्हे रीडर पेश करता है । जिसके कारण रीडर और अधिकारी का मिलीभगत का संदेश जाता है । देखा गया है कि वादो की सुनवाई के बीच पीठासीन अधिकारी द्वारा रीडर से सरेआम पूछा जाता है कि इस वाद मे क्या होना है । अधिकारीगण न्यायालय के बाहर ताला लगाकर पीछे के दरवाजे से दलाल किस्म के लोगो को बैठाकर दलाली तय करते रहते है जिससे अधिवक्तागण एवम वादकारी एक भ्रम की स्थिति में आ जाते है स्पष्ट संदेश जाता है कि ऐसी स्थिति मे अधिकारीगण मेरिट पर आदेश नही कर रहे है । जब तक इस संबंध मे उच्चाअधिकारियो द्वारा 20-25 वर्षों से जमे कर्मचारियों का स्थानान्तरण नहीं करते है । तथा तहसील मे भृष्टाचार मुक्त हौल बनाने का संदेश नही देते है तथा धारा 34 एवं 24 आर.सी की अविवादित पत्रावलियो का अतिशीघ्र निस्तारण नही करते है तब तक बारएसोसिएशन दादरी सभी न्यायालयो का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करती है तथा रोजाना सुबह बार एसोसिएशन दादरी एस.डी. ओ न्यायालय के सामने नारेबाजी व धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लेती है । प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ । ब्रजपाल भाटी एडवोकेट महिपाल भाटी एडवोकेट मनोज भाटी एडवोकेट सतीश कुमार शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक मैत्रेय, नरेन्द्र कुमार शर्मा सदस्य कार्यकारिणी ललित कुमार शर्मा हरिओम शर्मा राकेश भाटी प्रमोद भाटी चन्दराम अमित कुमार राजकुमार प्रजापति सतवीर नागर मनीष गौतम पवन जौली सतीश गोयल
0 टिप्पणियाँ