दादरी। दुजाना पब्लिक स्कूल पर सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर IAS बने रोमिल कुमार का स्वागत कार्यक्रम व शेक्षिक गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे गाव के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे युवाओ से रोमिल कुमार ने संवाद किया। रोमिल कुमार ने कहा है सभी छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करें व उस दिशा मे लगातार प्रयास जारी रखे। उन्होंने अपने छात्र जीवन से लेकर IAS बनने तक का सफर विद्यार्थियों के साथ साझा किया व उच्च परीक्षाओं के तैयारी करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी, प्रमुख ओमपाल प्रधान व विद्यालय के प्रबंधक मास्टर मौजीराम नागर, राजकुमार आर्य ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग में गाँव से चयनित हुए युवा साथियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर इलमचंद नागर, ओमवीर आर्य एडवोकेट संपादक फ्यूचर लाइन टाईम्स futurelinetimes.page , योगेंद्र प्रधान,सुखवीर एडवोकेट, मा. भूपेन्द्र नागर,विनोद नागर,अरविंद नागर,मास्टर किरेन्द्र नागर,अजेंद्र नागर, जयप्रकाश,मा बिजेंद्र, दीपक, मा कृष्ण नागर,मा रवि कुमार,मा रणवीर नागर,राहुल नागर,अन्नू नागर , हर्षित आर्य, आदित्य आर्य, मयंक आर्य आदि लोगो की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ