-->

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का भूमि पूजन।

फ्यूचर लाईन टाईम्स:- संवाददाता ग्रेटर नोएडा:-शफ़ी मोहम्मद सैफी


देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का होगा भव्य स्वागत।ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू

ढाई से तीन लाख लोगों की भीड़ जुटाने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कमर कसी।
ग्रेटर नोएडा।जैसा की विदित ही है की 25 नवंबर 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जेवर की सरजमी पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का भूमि पूजन करने आ रहे हैं! उसी को देखते हुए जेवर के लोगों ने उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाए जाने के उद्देश्य से तैयारियां आरंभ कर दी हैं आज भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रबूपुरा व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बैठक कर, आगे की रणनीति बनाए जाने पर विचार किया! उधर कार्यक्रम स्थल पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं! सभा स्थल की जमीन को समतल किए जाने का कार्य आरंभ हो चुका है।जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा “सभी जानते हैं कि जेवर एयरपोर्ट की घोषणा के बाद जेवर और उसके आसपास जिस तरीके से औद्योगिक विकास ने गति पकड़ी है, उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में जेवर प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक राजधानी बनेगा! जेवर वह क्षेत्र बनेगा, जहां से लाखों लोगों को रोजगार और अपने जीवन-यापन के साधन उपलब्ध हो पाएंगे।एडिशनल सीपी लव कुमार, डीसीपी अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे, ओएसडी यमुना शैलेंद्र भाटिया, अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर रजनी कांत मिश्रा भी जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ