-->

शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा संस्कार पाठशाला में बालिकाओं के लिए एक दिवसीय वर्ग का आयोजन किया।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर।जिसका उदेश्य था की आज महिलाओ और बालिकाओं को आत्मयनिर्भर करना है क्यों की आज अपनी आवाज को उठाने के लिए अपनी बात भी रखना आना चाहिएइस लिए संगठन के द्वारा एकदिवसीय वर्ग का आयोजन किया गया ।जिसमे आशीर्वाद प्रदान करने के लिए ADCP रणविजय सिंह , नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव , कर्नल अमिताभ अमित , संघ प्रचारक हरिकिशन , महिला विंग की जिला अध्यक्ष कमला सावंत, सेना के मजबूत स्थम्भ कपिल जी, पाठशाला की प्रमुख सुमन चौधरी, अन्नू देवी, प्रिया मैडम, गुलशन,जी के साथ 100से अधिक लोग मौजूद रहे।ADCP रणविजय सर ने आज बच्चों को आशीर्वाद देते हुए एक बात कही की कभी ज़िन्दगी में हार नहीं माननी चाहिए।साथ ही आप अगर किसी दूसरे व्यक्ति का दर्द नहीं समझ सकते तो आप के जीना ही बिकार है आज के समय सभी अपने लिए जी रहे है।इस लिए हम सभी को समझा होगा की हर व्यक्ति अगर अपने वारे मे सोचेगा तो देश के लिए कौन सोचेगा और बात को उन्होंने बड़े दिल के साथ सभी से कहा की अगर आप देश का भला चाहते है तो सबसे पहले आप को अपने अंदर देखना होगा अगर ऐसा नहीं होता है तो देश का भला नहीं हो सकता है।कर्नल अमिताभ अमित  के द्वारा के सभी को किस प्रकार से अपनी बात को मजबूत तारीखे से रखना है ये बताया और सभी से एक बात बोली की आप को लड़ना नहीं जोड़ना है बाकि सब कुछ किया जा सकता है।अशोक श्रीवास्तव  के द्वारा अपने जीवन के जुड़े अनुभव सभी के साथ साझा किएऔर उन्होंने एक बहुत बड़ी बात बोली की वो कभी भी विनय हिन्दू का साथ नहीं जोड़गे साथ ही कर्नल अमिताभ अमित  ,ADCP रणविजय  से भी अनुरोध किया की आप भी साथ दे जिसे दोनों ने मान भी लिया इस के लिए पूरी शहीद भगत सिंह सेना आप आये हुए सभी महानुभावो का आभार व्यक्ति करती है ।आज इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काजल जी जो की सेक्टर 9से है।दूसरे स्थान पर आरुषि जी सेक्टर 31तीसरे स्थान पर  नितांसा जो की सेक्टर 31 रही सभी को मैडल ट्रॉफी मैडल नगद इनाम के साथ सम्मानित किया साथ ही सभी सम्मनित हुए 40बालिकाओं को मैडल के साथ 100रूपए के साथ सम्मानित कियाविनय हिन्दू अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ