-->

सपाइयों ने धूमधाम से मनाया नेता जी का जन्मदिन


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा:- सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सूरजपुर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए हवन किया गया। जन्मदिन की खुशी में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटा और भंडारे का आयोजन किया गया और गरीबों में कम्बल, फल और मिष्ठान का वितरण किया। जिला कार्यालय के अलावा दादरी, जेवर, सूरजपुर, बिलासपुर, दनकौर, जहांगीरपुर, सादोंपुर की झाल, बिसरख, छपरौला आदि स्थानों पर भी जन्मदिन मनाया गया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सरंक्षक नेता जी ने सदैव गरीब,मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक और पिछड़ों के हितों के लिए संघर्ष किया है और उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया है। डॉ0 राम मनोहर लोहिया जी के पद चिन्हों पर चलते हुए देश में समाजवाद अलख जगाने का जो काम नेता जी ने किया है वह अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया के विचारों से प्रभावित होकर नेता जी ने छात्र जीवन से ही देश में समाजवादी आन्दोलन को नई दिशा देने का काम किय। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन बिना विचलित हुए उन्होंने गरीब, किसानों के हकों के लिये संघर्ष किया है। नेता जी ने सदैव राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती प्रदान की है, उनके जीवन से सीख लेकर कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए।इस मौके पर मुख्य रूप से फकीर चंद नागर राजकुमार भाटी, नरेंद्र नागर, कृशान्त भाटी, जिला महासचिव सुधीर तोमर, बृजपाल राठी, श्याम सिंह भाटी, जगबीर नंबरदार, सुधीर भाटी, सुरेंद्र नागर, कृष्णा चौहान, प्रमेन्द्र भाटी, शिमला यादव, रोहित बैसोया, सुनीता यादव, अवनीश भाटी, मेंहदी हसन, संजय यादव, रोशनी सिंह, मुकेश सिसौदिया, जगत खारी, विकास तौगड़, कपिल सैफी, सुनील भाटी, मिंटी खारी, अकबर खान,, विपिन नागर, रविन्द्र प्रधान,  दीपक नागर, विकास जतन,  सुनील भाटी, सीपी सोलंकी, हैप्पी पंडित, नवीन भाटी, शैलेंद्र भाटी, अमन नागर, मनोज शर्मा, लोकेश भाटी, बबली भाटी, राहुल आर्यन, प्रशान्त भाटी, अमित रौनी, संजय प्रजापति, सुभाष भाटी, सर्वेश शर्मा, विक्रम टाइगर, सुधीर वत्स, सतेन्द्र नागर, हरवीर प्रधान, विनय शर्मा,  राजेश नागर, अनिता चौहान, सुमित पंडित, मुकेश त्यागी, अनिल नागर, अनीस अहमद, ओमवीर सेन, देवेन्द्र भाटी, संजय खान, नफीस अहमद, मेराजुद्दीन उस्मानी, नवाब कुरैशी, सुमित राणा, शाहरुख खान, विक्रान्त चौधरी, नवनीत शर्मा, शौकत चेची, संजय भाटी, सादाब हुसैन, चौधरी हसरुद्दीन, राकेश नागर, विजय गुर्जर, इमरान खान, हिमान्शु मुखिया, सुनील प्रजापति, मुकेश चौहान, विशेष, मुखिया, समीर मेवाती, जावेद खान, सुधांशु यादव, लखन जाटव, दलमीर खान, हरीश खारी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ