गौतम बुद्धनगर।क्लब ट्रेनर कपिल गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को बचाव हेतु 50 हेलमेट isi मार्का जगत फार्म गोलचक्कर पर कैम्प लगाकर वितरित किये गये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार डीसीपी ज़ोन -3 ने समय समय पर क्लब द्वारा किये गये सामाजिक कार्य की सराहना की व सभी सदस्यों को अनेक जानकारी दी।कार्यक्रम के अतिथि गणेश प्रसाद डीसीपी ट्रैफ़िक ने बताया कि हर वर्ष नवंबर महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। जिसमें यातायात से जुड़ी समस्त जानकारी जेसे बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलायें, रॉंग साइड न चले , सीट बेल्ट लगायें, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नही करें, आदि जानकारी लोगों को जगह जगह कैम्प लगाकर दी जाती हे।विशिष्ट अतिथि विशाल पांडेय ने एक सच्ची घटना बतायी कि उनके पिताजी जो कि स्कूटर पर जा रहे थे तो रास्ते में उनका ऐक्सिडेंट हो गया ।उनको काफ़ी चोट आयी। लेकिन हेलमेट लगा होने के कारण उनके सर में चोट नही आयी ओर वो जल्द ही स्वस्थ हो गये।इसलिये दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट ज़रूर लगाना चाहिये।प्रोग्राम का संचालन कर रहे मुकुल गोयल ने प्रोग्राम में पहुँचे सभी अधिकारीगण ब सभी मीडिया कर्मियों का भी तहे दिल से बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ,कपिल गुप्ता , मुकुल गोयल , विनय गुप्ता ,कपिल शर्मा ,विकास गर्ग,मनोज गोयल , एल पी गुप्ता, राकेश शर्मा, शुभम गोयल, सौरभ अग्रवाल, अशोक सेमवाल, शिवकुमार चोपड़ा, हरीश जिंदल, कमल बंसल, नवीन जिंदल,आदित्य अग्रवाल,आदि सदस्य उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन की ओर से श्री राम सिंह टीआई , अनिल राजपूत एसएचओ बीटा 2 , राकेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ