-->

दबंग अध्यापिका, कागज मे स्कूल मे रहती हैं उपस्थित, हकीकत कुछ और...मेहरबानी किसकी


फ्यूचर लाईन टाईम्स अखिलेश तिवारी प्रतापगढ संवाददाता
देखना है मामले मे होती है जांच या फिर जुगाड़ू व्यवस्था के आगे सब टॉंय - टॉंय फुस्स


प्रतापढ़ । सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए भले ही लाख जतन कर रही हो किन्तु जुगाड़ प्रधान देश मे जुगाड़ अधिकारियों के सिर चढ़कर बोलता है ।कुछ ऐसा ही नजारा है लक्ष्मणपुर विकासखण्ड क्षेत्र के सविलित उच्च प्राथमिक विद्यालय खरगपुर मुस्लिम बस्ती स्थित का है। जहां पर तैनात अध्यापिका कागज पर कर रही हैं ड्यूटी, शायद यह सब जानते हुए भी अधिकारियों की या तो हिम्मत नही हो रही है उन पर कार्यवाही कर दें या फिर अध्यापिका द्वारा किए गए जुगाड़ू व्यवस्था के आगे बेबस हैं अधिकारी ।यहां तैनात एक ऐसी अध्यापिका भी हैं जो सप्ताह मे एक या दो ही दिन आती हैं और सप्ताह भर का हस्ताक्षर करके मोबाइल मे फोटो भी खींच लेती हैं और विद्यालय मे दिन भर मोबाइल मे या तो बनी रहेगी मैडम की व्यस्तता या फिर जैसे तैसे बिताती हैं समय । प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मैडम स्कूल मे रहती भी हैं तो बच्चों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल मे दिन बीतता है ।
फिलहाल ऐसे अध्यापक व अध्यापिका के विरुद्ध कुछ कार्यवाही विभाग करता है या फिर जुगाड़ू व्यवस्था के आगे प्रसाशनिक अधिकारियों व सरकार के तमाम आदेश व योजनाएं टॉंय- टॉंय फुस्स हो जाते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ