-->

बिलासपुर के दिगंबर जैन मंदिर में बृहस्पतिवार को बेदी प्रतिष्ठा, विश्व शांति महायज्ञ के साथ निकली रथ यात्रा।



भगवान महावीर के संदेश विश्व कल्याण के लिए सर्वोत्तम। डॉ महेश शर्मा
फ्यूचर लाईन टाईम्स शफ़ी मोहम्मद सैफी नोएडा संवाददाता

ग्रेटर नोएडा।बिलासपुर कस्बा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में बृहस्पतिवार को बेदी प्रतिष्ठा, विश्व शांति महायज्ञ के साथ रथ यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डॉ महेश शर्मा के अलावा आसपास के कई शहरों के परिवार व गणमान्य लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।बिलासपुर स्थित श्री मज्जिनेन्द जैन मंदिर में पिछले दिनों बेदी प्रतिष्ठा का निर्माण कराया गया था जिसके बाद जैन मुनि आचार्य दया सागर महाराज ने पिछले 3 दिनों से मंदिर परिसर में कार्यक्रम सम्पन्न करा रहे थे जिसके जिसके उपरांत बृहस्पतिवार को विभिन्न देवी-देवताओं के रथ के साथ मुख्य बाजार होते हुए शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बुलंदशहर , शिकारपुर , खुर्जा , जेवर , दनकौर , नोएडा ,दादरी , शामली आदि के काफी संख्या में परिवार सम्मिलित हुए. पिछले 3 दिनों से मंदिर परिसर में आचार्य दया सागर जी महाराज इस कार्यक्रम को संपन्न करा रहे थे जिसमें जल यात्रा के दौरान भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो पर आधारित रहा राजेंद्र इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम में डॉ महेश शर्मा ने भगवान महावीर के संदेश को विश्व कल्याण के लिए सर्वोत्तम बताया इस दौरान उनको भगवान महावीर का चित्र भी भेंट किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रताप जैन , शिखर चंद जैन , सूखा चंद, महेंद्र जैन रहे. प्रवीण जैन व उनकी पत्नी सुमन जैन मुख्य आरती के यजमान रहे .।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ