-->

गुुरुओं से बडा कोई वक्ता हो ही नहीं सकता: उमेश राणा

 

फ्यूचर लाईन टाईम्स संवाददाता, धौलाना।
धौलाना।शनिवार को धौलाना के राज शगुन फार्म हाउस में भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने कहा कि गुरुओं से बडा कोई वक्ता हो ही नहीं सकता है। गुरु ही देश की दिशा व दशा तय करते हैं। भाजपा गुरुओं के सम्मान का महत्व समझती है। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में गुंडे खुलेआम गुंडई करते थे। अब गुंडे गोली खाकर जेलों में बंद हैं। उन्होंने शिक्षकों को मंच पर बुलाकर सम्मानित करने से मना करते हुए स्वयं उनके पास जाकर उन्हें सम्मानित किया।भाजपा नेता अजीत तोमर ने कहा कि प्रदेश में राम राज चल रहा है। महिलाएं सुरक्षित हैं। युवाओं को रोजगार मिल रहा है। किसान खुश हैं। सुशासन के दम एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया ने कहा कि योगीराज की प्रशंसा आसपास के प्रदेशों के लोग भी करते हैं। इससे स्पष्ट है कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी का राज जनता की मंशा के अनुरूप चल रहा है। यशिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उपेंद्र राणा ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान बेहद आवश्यक है। उनके आशीर्वाद के बिला सफलता मिलना संभव ही नहीं है। आज मंच पर बैठा हर सम्मानित व्यक्ति गुरु के द्वारा मिली शिक्षा के दम पर ही यहां है। उन्होंने अर्जुन, एकलव्य, चंद्रगुप्त आदि का जिक्र करते हुए गुरु की महिमा बखान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक गांव इकलैडी निवासी शीशपाल सिसौदिया व महिला शिक्षकों की ओर से आरएसएस इंटर कालेज की रसायन प्रवक्ता संगीता छोंकर ने की। कवि मोहित शौर्य व ओमपाल सिंह विकट ने काव्य पाठ किया। संचालन मंडल उपाध्यक्ष राहुल नंबरदार ने की। मंडल अध्यक्ष डा सोनू ठाकुर, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मिंटू चौहान, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक विजय शर्मा, मंडल संयोजक सुनील सिसौदिया, विनोद सिंह, राकेश शर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज गौतम आदि ने भी शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर धौलाना स्कूल ऐसोएिशन के अध्यक्ष लौकेश राणा, हरेंद्र सिंह, प्रदीप राणा, रोहताश शर्मा, अमरपाल सिसौदिया, शिवकुमार सिंह, हरीश सिसौदिया, राजकुमार सिंह, नीता सिसौदिया, राकेश सिंह, विमल कुमार, ललित सिंह, भगत सिंह सिसौदिया आदि सहित सैकडों शिक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ