-->

अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान, संदिग्ध वाहनों की कि गयी चेकिंग।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
दादरी/नोएडा। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में  पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा गठित टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये  जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दिनाँक 10/11/2021  को कृत कार्यवाही का आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चंद द्वारा दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बार्डर पर झुंडपुरा में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई व सेक्टर 8 सेक्टर 5 सेक्टर 10 स्थित देशी , विदेशी ,बियर दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया एवं सेक्टर 8 की झुग्गियों में दविश दिया गया।
2-बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गौतम बुध नगर द्वारा ग्रेटर नोएडा में तुगलपुर , अल्फा, ओमेक्स परी चौक पी3 मे शराब की दुकानों की चेकिंग की गई ।दुकानों पर संचित स्टॉक एवम बोतलों पर लगे क्यू आर कोड का गहनता से निरीक्षण किया गया। ग्राहकों से निर्धारित मूल्य पर शराब बिक्री के बारे में पूछताछ की गई।
3-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी सी दीक्षित द्वारा जेवर थाना क्षेत्र  के दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया।
4-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बिल अकबरपुर टोल  पर रोड़ चेकिंग किया गया एवं दादरी थाना क्षेत्र की दुकानों पे टेस्ट परचेस और बारकोड qr कोड की चेकिंग की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ