ग्रेटर नोएडा।रविवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष जगवीर नंबरदार ने किया। बैठक में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव धीरज यादव मुख्य अतिथि एवं समीक्षक के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर धीरज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। आज शिक्षित नौजवान बेरोजगारी का शिकार है, सरकार के पास । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा छात्र, नौजवान के हित के लिये कार्य किया है और उन्हें राजनैतिक मुख्यधारा से जो़डकर आगे बढ़ाने का काम किया है, लेकिन वर्तमान केंद्र और राज्य की सरकार को युवाओं की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का एक-एक कार्यकर्ता पूरी लगन और ईमानदारी से जुट जाये और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। इस मौके मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव युवाओं के सबसे लोकप्रिय एवं चेहते नेता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते छात्र और नौजवानों के हित के लिए अनेक योजनाएं चलाई और अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध करा उनको मजबूत करने का काम किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता रोहित बैसोया, विकास भनौता, सोनू तंवर, नीरज भाटी एडवोकेट, संजय यादव, अनूप तिवारी, सुमित नागर, राकेश नागर, फरजान शेरवानी, हिमान्शु मुखिया, संजय चौधरी, सतीश यादव, कुलदीप यादव आत्मप्रकाश, वकील सिद्दीकी, नवाब सिंह, जीतू बघेल, सुभाष, ब्रह्मपाल नागर, विशाल यादव, प्रदीप, यामीन भीम, गुड्डू, मोनू आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ