-->

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत।



सांसद डॉ महेश शर्मा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने की लोगों से की अपील।
फ्यूचर लाईन टाईम्स शफ़ी मोहम्मद सैफी नोएडा संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र के बुलंद खेड़ा पुलिया के पास आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित क्षेत्रवासियों द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री और  सांसद डॉ महेश शर्मा का बाबा रामफल भाटी की अध्यक्षता व ओमकार भाटी के संचालन में जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह भी मौजूद रहे इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि 25 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जेवर में एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं जो भव्य कार्यक्रम होगा उन्होंने सभी लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के बनने से सभी क्षेत्रवासियों को बहुत ज्यादा लाभ होगा वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की और प्रदेश की सरकार समाज हित में काम कर रही है जिसके आधार पर 2022 के चुनाव में उन्हें भारी बहुमत मिलेगा याद इस मौके पर भाजपा के युवा नेता संजय सिंह ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने से हर वर्ग हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा इस मौके पर दीपक भारद्वाज पंकज कौशिक सोनू वर्मा विनय शर्मा चौटाला मोहित सभासद जगदीश नागर भाजपा महिला अध्यक्ष ममता शर्मा,यामीन नेताजी, दलबीर सिंह प्रधान चौधरी खेमचंद भाटी मनोज जैन सलीम कुरेशी ओम दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे इसी मौके पर पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा के नेतृत्व में दनकौर ब्लाक बहाली को लेकर ज्ञापन सांसद डॉ महेश शर्मा को ग्रामीणों ने सौंपा। इस दौरान नियाना, सलेमपुर गुर्जर, बागपुर, पीपलका, पतलाखेडा, राजपुरकला, इमलियका, दादूपुर, दाउदपुर, विसायच, नवादा, अमरपुर, कनारसी, दलेलगढ़, जुनेदपुर, रामपूर माजरा, तालडा, चचूला, बुलंदखेडा, समसपुर, डेरीन, हतेवा, ईसेपुर, तालडा, झालडा, जानीपुरा, बांजरपुर  आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीण मौजूद थे। इस मौके पर कपिल प्रधान, नूरमोहम्मद, शंकर नागर, अजय नागर, ओमवीर बीडीसी, बलवीर प्रधान, बलवीर नागर, विनय शास्त्री, नीलकमल, दिलशाद कुरैशी, इरसाद कुरैशी, राजकुमार भाटी, रणबीर सिंह मुखिया, प्रेमी प्रधान, केस राम प्रधान, राजेंद्र भाटी,अतीक पठान, संजय प्रधान, महेंद्र, देवकरण नागर, संजय नागर, धर्मेंद्र भाटी, धनीराम शास्त्री, महावीर, योगेंद्र दरोगा, राजेंद्र मास्टर, जितेंद्र भाटी, राजकुमार, अमरजीत भाटी आदि सैकडों मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ