स्वरांजलि ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पाया प्रथम स्थान।
सिटी हार्ट अकादमी की स्वरांजलि का नेशनल गायन प्रतियोगिता में हुआ चयन।
गौतम बुद्धनगर।दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी की स्वरांजलि ने भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कोरोना काल को देखते हुए समिति ने एकल गान प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया। सिटी हार्ट अकादमी स्कूल की तरफ से प्रतियोगिता में स्वरांजलि ने भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि भाटी ने बताता की स्वरांजलि ने इस से पहले दादरी शाखा स्तर पर कराई गई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसके बाद प्रान्त स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया व भारत विकास परिषद की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रतिनिधित्व करते हुए उनका चयन 28 दिसंबर 21 को हुए कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया, जिसमे सभी सहभागियों को पिछे छोड़ते हुए राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल पहुचने पर गाजे बाजे के साथ स्वरांजलि का स्वागत किया गया, मॉर्निंग असेम्बली में सभी बच्चों व अध्यापको की मौजूदगी में स्वरांजलि को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक संदीप भाटी ने कुछ धन राशि व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। व नेशनल में चयनित होने पर बधाई दी, साथ ही नेशनल में भी प्रथम आने का भी आशीर्वाद दिया। व धोषणा भी की अगर नेशनल में प्रथम आती है तो 5100 रुपये कैश व डीएम सर से सम्मानित कराया जाएगा। वह मौजूद सभी बच्चों का भी हौशला बढ़ाया व सभी को इसी तरह कार्य करने के लिए प्ररित भी किया।
भारत विकास परिषद संस्था से योगेश गर्ग अध्यक्ष, प्रमोद बंसल सचिव, कोशाध्यक्ष गौरव गर्ग, महिला संयोजिका रितिक गर्ग, प्रांतीय संगठन मंत्री नरेंद्र शर्मा ने स्कूल पहुँच कर उपलब्धि हासिल करने के लिए स्वरांजलि शर्मा को सम्मानित किया। प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती इंदु वाशनिय, महासचिव पंकज सक्सेना, मुक्ता अग्रवाल, सेतु अग्रवाल ने भी बिटिया को सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ