-->

लुहारली गांव के समीप बने टोल प्लाजा का यह आलम बना हुआ है जिस पर टोल वसूली तो बदस्तूर जारी है।



फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्धनगर।दादरी राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 91 पर लुहारली गांव के समीप बने टोल प्लाजा का यह आलम बना हुआ है जिस पर टोल वसूली तो बदस्तूर जारी है मगर सुविधाओं के नाम पर जीरो है बुधवार को इंस टोल को पार करने में आधा घंटा से भी अधिक समय लग रहा है करीब 1 किलोमीटर तक का जाम लगा हुआ है टोल इसलिए वसूला जाता है की बहनों को किसी प्रकार की भी परेशानी ना हो मगर गाजियाबाद से ही गड्ढों की भरमार है जहां से टोलगेट तक पहुंचने में मात्र 20 मिनट का समय लगना चाहिए मगर टोल प्लाजा तक पहुंचने में कम से कम एक घंटा लगता है टोल गेट  से राजस्व की प्राप्ति होती है मगर टोल वसूलने में मस्त अधिकारी सुविधाओं की तरफ इससे आंखें बंद किए हुए हैं जब तक आम लोगों को कोई सुविधा नहीं होगी तब तक लोग टोल तो दे रहे हैं और देते रहेंगे अब जिम्मेवारी शासन की बनती है कि जो पैसा वह वसूल रहे हैं क्या वह उचित है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ