-->

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
दिल्ली। गांव दुजाना में गीता नागर (समूह सखी) के आवास पर केंनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ,गौतमबुध नगर ,नोएडा के द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम अनीता नागर के द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें महिलाओं को स्वयं के रोजगार के लिए व प्रशिक्षण देने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को जागरूक करते हुए अनीता नागर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए हैं  आप कुछ दिन का प्रशिक्षण ले करके अपना स्वयं का रोजगार कर सकती है। सरकार  द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार के लिए छूट के साथ ऋण सुविधा उपलब्ध है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित व स्वावलंबी और सशक्त बनाने का है।  इस कार्यक्रम में  सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
  कार्यक्रम का संचालन करते हुए गीता नागर समूह सखी ने अनिता नागर व  उपस्थित सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया और सभी को आगामी प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ