-->

मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना के अमरपुर चौकी क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में लगी भयानक आग।



फ्यूचर लाईन टाईम्स राशिद मलिक मुजफ्फरनगर संवाददाता
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना  पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से पटाखा फैक्ट्री मालिक की दर्दनाक मौत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया बुढ़ाना थाना क्षेत्र के उमरपुर चौकी के निकट पटाखा फैक्ट्री में  लोहे के मेंन गेट शटर पर वेल्डिंग करते समय चिंगारी पटाखों तक पहुंच गई जिस ने भयंकर विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें फैक्ट्री मालिक आजम निवासी शाहपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके बचाने के चक्कर में वेल्डर  शहजाद भी बुरी तरह झुलस गया पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल अवस्था के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है  मुजफ्फरनगर से एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी विनय गौतम व तहसीलदार बुढाना सतीश चंद बघेल भी मौके पर पहुंच गए 
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उमरपुर चौकी के निकट स्थाई पटाखा बनाने की फैक्ट्री है जिनके पास लाइसेंस भी है जिससे यह पटाखा बनाते है आज पटाखा फैक्ट्री के मेन गेट पर मिस्त्री वेल्डिंग कर रहा था जिस की चिंगारी पटाखों तक पहुंच गई और पटाखों में आग लग जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया यह व्यक्ति शाहपुर के हैं ओर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर जांच की जाएगी उमरपुर पुलिस चौकी से 200 कदम दूर पटाखा फैक्ट्री में दिवाली के दिन चोरों ने लगाई थी सेंधचोरों ने शटर फाड़ कर दिया था घटना को अंजाम फैक्ट्री मालिक ने बताया के चोरों के द्वारा काटे गए शटर की मरम्मत के लिए वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था जिससे वेल्डिंग मशीन में फाल्ट आ जाने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया उससे चिंगारी उत्पन्न हुई उसके बाद वहां पर पड़े हुए बारूद में आग लग गई बारूद में आग लगने की वजह से भयानक आग की लपटे उभरने लगी जिस बाहर भागने का कोई मौका नहीं मिला और दोनों व्यक्तियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियां ने भारी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया और राहगीरों व पुलिस वालों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचा गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ