-->

खेलों से युवाओं में ऊर्जा बढ़ती है, बुद्धि का विकास होता है। मा. तेजपाल नागर

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी ।
दादरी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक माननीय तेजपाल नागर जी ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र भाटी, ईश्वर भाटी प्रबंधक थे । संचालन मास्टर बालचंद नागर ने किया। विकासखंड दादरी स्तरीय खेलकूद का आयोजन व्यायाम प्रशिक्षका अमृता चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। 
उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक  तेजपाल नागर ने कहा कि खेलों से युवाओं में ऊर्जा बढ़ती है, बुद्धि  का विकास होता है। आज खेलों में भी प्रगति है खेलों में भी रोजगार के साधन है युवाओं को चाहिए कि पढ़ाई के साथ साथ खेल की तरफ भी ध्यान दें तथा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश, प्रदेश, राज्य, जिले , गांव एवं, अपने माता पिता, गुरु एवं कोच का नाम रोशन करें। 
बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में तनु तोंगड़ प्रथम, मित्तल नागर द्वितीय। 1500 सौ मीटर बालिका दौड़ में तनु प्रथम चंचल द्वितीय रहे। बालीबॉल में मिहिर भोज डिग्री इंटर कॉलेज प्रथम, चिटहेरा द्वितीय। कबड्डी में मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज प्रथम डेरी स्कनर गांव द्वितीय। समापन समारोह पर मिहिर भोज डिग्री कॉलेज की प्राचार्य शैलजा नागर ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। 
इस अवसर पर विनय भाटी ,सुनील भाटी ,ईश्वर भाटी ,वेद पाल नागर आदि उपस्थित थे । व्यायाम प्रशिक्षक अमृता चौधरी ने सभी खिलाड़ी एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ