सपा नेता फकीर चंद नागर ने सैकड़ो बेटियो को शिक्षा सामग्री वितरण की।
फ्यूचर लाईन टाईम्स शफ़ी मोहम्मद सैफी नोएडा संवाददाता
गौतमबुद्धनगर।तन्वी हेल्पिंग ग्रुप संस्था ने सैकड़ो बेटियो को शिक्षा सामग्री वितरण की ओर शिक्षा का क्या महत्व है जीवन मे उसके बारे में बेटियो को जागरूक अभियान शुरू भी किया।तन्वी हेल्पिंग ग्रुप संस्था के संस्थापक ओर अध्यक्ष एडवोकेट विजय चौहान ने बताया कि उन्होंने ओर टीम की सहमति से नया संकल्प लिया है जिसमे ग्राम ग्राम में जाकर बेटियों को शिक्षा के लिये जागरूक ओर शिक्षा सामग्री वितरण करेंगे ओर इस ही कड़ी में दिनांक 14 नवम्बर 2021 सुबह समय 11:30 को ग्राम गिरधरपुर सुनारसी से पहला अभियान आरम्भ किया ओर बाल दिवस भी बनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ट समाज सेवक फकीर चंद नागर ने सैकड़ो बेटियो को शिक्षा सामग्री वितरण की ओर शिक्षा का क्या महत्व है जीवन मे उसके बारे में बेटियो को जागरूक भी किया। विजय चौहान जी निरन्तर जरूरतमन्दों के लिये अभियान में है और उनका कार्य अभी रुका नही है और पहला अभियान 1000 आंगनवाड़ी बच्चो को शिक्षा सामग्री वितरण का अभियान सफल रहा और उनका नया अभियान 10000 आंगनवाड़ी बच्चो को शिक्षा सम्बन्धी सामग्री उपलब्ध कराना है और दूसरा अभियान 100 जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार उपलब्ध कराने का संकल्प है। विजय चौहान का कहना है कि समाज मे हर किसी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिये। तन्वी हेल्पिंग ग्रुप निरन्तर जनता के लिये योगदान दे रही है ओर तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के मुख्य सदस्य सुधा , गीता , ममता , बबिता , हेमलता , वंदना , रेखा , प्रदीप , कुन्त , मनोज बाला , पूजा , नीतू , सूबे सिंह, निमेश , विकास, अभिषेक, हरिधन , मुकेश , मीनू , सुमित, अशोक , पिंटू, रवि, अतुल, दिनेश, अंकित आदि का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ