-->

भारतीय किसान यूनियन अंबवाता व किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन का धरना दसवे दिन जारी।


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर।दादरी तहसील के परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांव का धरना समान मुआवजा रोजगार को लेकर जारी है आज की अध्यक्षता परमाल भाटी ,ने, की, संचालन मनिंदर बीडीसी,ने किया,जिसमें सपा के किसान नेता पितांबर शर्मा का कहना है कि आज दिनांक 17 नवंबर 2021 दिन बुधवार को एक वार्ता दादरी एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता की मौजूदगी में एनटीपीसी के सभागार में एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ हुई जिसमें, सभी को समान  और रोजगार को लेकर चर्चा हुई एनटीपीसी के हेड बीएस राव को अवगत कराया की किसानों का धरना चल रहा है उनकी मांगों को लेकर आप स्वयं एक्शन लें या फिर आपके जो पर अधिकारी और बैठे हैं उनको अवगत कराएं अगर आप इस समस्या का समाधान एसडीम द्वारा   कराते हो तो अच्छी बात है किसानों को कुछ देने का आप काम करते हो तो आपका मान सम्मान रखने के लिए किसान तैयार है लेकिन अगर किसानों के साथ कोई समस्या का समाधान नहीं होता है तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और कोई भी किसान कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगाअभी तो हम शांतिपूर्वक धरना तहसील दादरी में दे रहे हैं अन्यथा किसानों का आक्रोश और बढ़ गया तो किसानों का संभालना मुश्किल हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी धरना दे रहे इस मौके पर बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राज कुमार रूपवास किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा और परमाल भाटी संतराम नरौली शिवकुमार विक्रम सिंह सुरेश प्रधान  शंकर सिंह  कैलाशपुर किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक अनूप राघवअजब सिंह नरेंद्र नागर नरौली मंगी सिंह विनोद कुमार देवेंद्र सिंह राकेश कुमार महावीर सुरेंद्र भाटी विक्रम सिंह जयपाल सिंह बाबूजी दुजाना सेलक राम भाटी भाटी बढ़पुरा उदयराज सिंह धर्म वती प्रकासो बल्ले सरी सुमन दया बबीता मुकेश श्यामबाती सीमा बाला बृजेश मुकेश सविता आदि किसान और महिला शक्ति मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ