-->

अबुल कलाम की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एवं सम्मान समारोह मे जनपद गौतम बुद्ध नगर के कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक हुए सम्मानित

 
फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्धनगर।राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि डॉ एस वी शर्मा प्राचार्य क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर राजस्थान, विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र भक्त प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बस्ती एवं  अरविंद कुमार राय प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय कानपुर देहात उत्तर प्रदेश, अध्यक्षता डॉ अरशद जाफरी अरबी फारसी विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्य वक्ता  एम ए अंसारी पी ई एस बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश ,संयोजक राजेश कुमार राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जनपद गौतम बुद्ध नगर से कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक/सकुंल शिक्षक/ ब्लॉक स्काउट मास्टर/ भटटा पारसौल ब्लॉक दनकौर को उनके  शिक्षा मे किये गये नवाचार उत्कृट कार्य को देखते हुए मौलाना अबुल कलाम आजाद सम्मान से सम्मानित किया गया  ।इस अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रथम शिक्षा मंत्री के योगदान प्रकाश डाला गया व राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि अपना विचार रखा। साथ ही शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए शैक्षिक उन्नयन पर जोर दिया। आयोजन समिति वीरेंद्र प्रताप सिंह ,पूरनलाल ,रामलाल यादव, अनीता विश्वकर्मा ,स्वाति सचान अर्चना शिरोमणि, सुनील कुमार आनंद गोण्डा, शिखा सिंह ,नीलम सिंह ,प्रीति सोनकर ,अंजलि  आर्य ,मीनू सिंह पंवार आदि लोगों ने अपने अपने विचार रखते हुए मौलाना अबुल कलाम के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।संचालन वीरेन्द्र प्रताप व पूरन लाल चौधरी ने किया  कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षकों को ऑनलाईन सम्मानित किया गया।अंत में कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ