-->

सिटी हार्ट अकादमी में लगी ट्रेफिक नियम की पाठशाला।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
दादरी। सिटी हार्ट अकादमी में ट्रेफिक नियम के पालन के लिए किया जागरूक।
दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल की प्रधानचार्य रुचि भाटी ने बताया कि राकेश कुमार यादव द्वारा यातायात नियम के जागरूकता के प्रति अभियान के तहत स्कूल में एक पाठशाला का आयोजन किया गया, ट्रेफिक पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार हेड कांस्टेबल अतुल कुमार स्कूल पहुचे।  प्रांगण में पहुचने पर स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने स्वागत किया, राकेश कुमार ने सभी को ट्रेफिक नियम के बारे में विस्तार से समझाया, उन्होंने ट्रेफिक सिग्नल्स का भी ज्ञान बच्चो को दिया, स्कूल के बच्चों में निष्कर्ष हंस भाटी अभय, तन्वी व ग्रेशि ने ट्रेफिक पुलिस का रूप लेकर सभी बच्चों को नियम के बारे में बताया, राकेश कुमार जी ने बताया कि हमे गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात न करना, मोटरसाईकल पर हेलमेट लगाना चाहिए, क्योंकि ये कोई मजबूरी नही ये हमारी जररूरत है, हर साल रोड पर एक्सीडेंट के कारण न जाने कितनी जाने जाती है, हमे रोड पर सबसे पहले फायर वाहन व एम्बुलेंस को रास्ता देना है,  ज़ेबरा क्रासिंग से ही रोड पार करना है, स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने बताया कि रोड़ पर वाहन चलाते हुए सबसे जरूरी है अपने पर सय्यम रखना दुसरो को रास्ता देना व यातायात के नियमो का पालन करना है हमारी थोड़ी सी लापरवाही से किसी घर का  चिराग बुझ सकता है कई बार खुद भी अपनी जान गांव देते है, जीवन अनमोल है हमे इसकी हिफाजत करनी है, अंत मे ग्रीस कुमार यादव ने सभी अध्यापको व बच्चों को यातायात नियम पालन करने के लिए सपथ दिलाई, व सभी को नियम से सम्बंधित पुस्तिका का वितरण किया 
संदीप सर ने सभी का धन्यवाद करते हुए बच्चो की तरफ से आस्वस्त किया कि हम सभी आप के द्वारा बताई बातो को ध्यान में रखते हुए यातायात के नियमो का पालन करेंगे और अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ