गौतम बुद्धनगर। दादरी तहसील में लगातार आठवें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी आज की अध्यक्षता परमाल भाटी संचालन मनिंदर वी डीसी ने किया जिसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे जिसमें उन्होंने कहा है कि किसान के साथ जो दूर विवाह किया जाना है उसको किसान यूनियन अंबावता बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि एनटीपीसी ने किसानों के साथ सौतेला बिहार किया क्योंकि 182 को ही नौकरी दी गई बाकी लोग अभी भी दर दर की ठोकर खाते हुए घूम रहे हैं समान मुआवजा रोजगार नही,दिया,है इसी बीच सपा के किसान नेता पितांबर शर्मा ने कहा है कि अभी तो चेतावनी है आगे चाए हमको एनटीपीसी का गाना बंद करना पड़े चाहे जो मालगाड़ी कोयला लेकर जाती है उसको रोकने का काम करेंगे जिसमें कांग्रेसी नेता दीपक चोटीवाला ने भी सभी कांग्रेसियों के साथ एनटीपीसी के प्रभावित किसानों को समर्थन किया इस मौके पर बीकेयू, अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास दीपक नागर किसान नेता सपा जिलाध्यक्ष ,युवा कुलदीप भाटी प्रदेश सचिव अंबावता संगठन अनूप, राघव किसान सेवा समिति के प्रबंधक गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह बिनु, आधा ना जिलाध्यक्ष बुलंदशहर ब्रहम सिंह आधाना सुरेश प्रधान शंकर सिंह महावीर ,परवीन, नीटू,शर्मा राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गौड़ अरुण रावल अध्यक्ष अनुज ठाकुर कुणाल शर्मा संजू, आधाना प्रदेश सचिव अशोक अमरीश नेता समीर,सागर,गुजर, पपन,भाटी,विशाल,भाटी,सागर,भाटी, दीपक, नागर आदि किसान मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ