बागपत के दूर-दराज क्षेत्रों से आये विभिन्न धर्मो के सैंकड़ो लोगों ने भाईचारा एकता सम्मेलन में की शिरकत।
बागपत, उत्तर प्रदेश संवाददाता विवेक जैन की रिपोर्ट।
बागपत के पांची गांव में एक विशाल भाईचारा एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बागपत के दूर-दराज क्षेत्रों से आये विभिन्न धर्मो के सैंकड़ो लोगों ने शिरकत की। सम्मेलन में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही उनको जनप्रतिनिधियों की ताकत के बारे में अवगत कराया गया और लोगों से सही जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए कहा गया।
जनप्रतिनिधियों को कैसे चुने, उनसे क्या-क्या सुविधायें जनता प्राप्त कर सकती है आदि पर जनता से सीधी बात की गयी। सम्मेलन में प्रसिद्ध समाजसेवी और कार्यक्रम के आयोजनकर्त्ता प्रमोद गोस्वामी ने बताया कि ये मंच एक अराजनैतिक मंच है और लोगों को जागरूक करने और सही जनप्रतिनिधियों को चुनने के उद्देश्य से आज यहॉं पर सैंकड़ो की संख्या में लोग इकट्टठा हुए है। कहा कि जितनी संख्या में लोग यहॉं पर मौजूद है, उससे साफ जाहिर है कि ये सभी बिना भेदभाव का एक अच्छा समाज चाहते है। ये लोग धर्मो के आधार पर भेदभाव करने वालों के लिये एक संदेश है। कहा कि एक समय वह था जब विभिन्न धमों के सभी लोग आपस में मिलजुलकर रहा करते थे, एक-दूसरे के तीज-त्यौहारों में शामिल होते थे, लेकिन वोटों के चक्कर में देश की जनता को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है, इससे लोगों में काफी रोष है। सम्मेलन में आये लोगों ने एकमत होकर कहा कि आगामी चुनाव में स्वच्छ छवी वाले स्थानीय व्यक्ति को ही वोट दिया जायेगा। ऐसा व्यक्ति चुनेंगे जो बागपत का निवासी हो, बागपत में ही रहता हो, उसका ऑफिस बागपत में हो और वह उस ऑफिस में जनता की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर लेकर उस समस्या का तुरंत समाधान कराने की क्षमता रखता हो। सम्मेलन में पत्रकारों का सम्मान किया गया। पत्रकारों की समाज में भाईचारा बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर आयोजित सुरेश हाड़ोली की रागनी टीम ने एक से बढ़कर एक रागिनी सुनाकर हर किसी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अर्वाचीन इंटर कॉलेज खेकड़ा के संचालक एवं प्रमुख समाज सेवी उमेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र की अनेको गणमान्य हस्तियां मौजूद थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में वेदपाल धामा, महक सिंह, प्रधान सतवीर गिरी, कमल गोस्वामी एडवोकेट, मनीष ढाका, अमित गिरी बीडीसी, अंकित गोस्वामी, सतेन्द्र, पुष्पेन्द्र ढाका, सुशील पुरी महाराज, ऋषभ ढाका पटौली, निखिल ढाका, पूजा, अन्नु शर्मा, दुर्गेश गिरी, लोकेन्द्र ढाका, कृष्ण, नेपाल सिंह, सतपाल ढाका, कृष्ण त्यागी, बिट्टू, अनुज ढाका, ओमपाल गोस्वामी, मोहित लहचौड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
0 टिप्पणियाँ