गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में सामाजिक संस्था ऑल इंडिया क्राईम रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा थानाध्यक्ष लोनी बॉर्डर राजेंद्र कुमार त्यागी एवं समस्त पुलिस टीम को सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया ऑल इंडिया क्राईम रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन एक गैर राजनीतिक संगठन है जो विशुद्ध रूप से समाज में हो रहे अपराधों को रोकने का प्रयास करता है 11 नवंबर 2021 को लोनी बॉर्डर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर एक गोदाम में प्रतिबंधित पशु काटने का कार्य किया जा रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर ई राजा के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्यागी ने पुलिस टीम तैयार करके अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस मुठभेड़ में 7 बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे पुलिस दो बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाश कर रही है थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम पर बदमाशों को ललकार ने पर गोली चलाई गई इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई क्षेत्रवासियों ने लोनी बॉर्डर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी थाना प्रभारी को पुलिस टीम के साथ सम्मान देने का कार्य किया एवं बताया कि लोनी बॉर्डर पुलिस का कार्य काबिले तारीफ है कई हिंदू संगठनों ने भी थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी को पुलिस टीम के साथ सम्मानित किया वरिष्ठ पत्रकार एवं ऑल इंडिया क्राईम रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गर्ग ने बताया कि उनकी टीम की भी इच्छा थी पुलिस टीम को सम्मानित किया जाए सक्रिय सदस्यों की भावनाओं को रखते हुए एवं समाज की ओर से शनिवार लोनी बॉर्डर थाने जाकर थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी, एसओजी प्रभारी ब्रज कुमार गौतम , सब इंस्पेक्टर आर्य वीर सिंह , वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल इनाम, मनवीर हुड्डा , सोमिंदर गुज्जर, आदि पुलिस टीम का शॉल ओढ़ाकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया इस दौरान श्री राधा माता पुष्पा देवी ट्रस्ट कोट गांव के अध्यक्ष श्री राधा माता साध्वी एवं वेदाचार्य वेदांती जी महाराज ने इस सराहनीय कदम के लिए थाना प्रभारी को गीता भेंट की सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से नरेंद्र बंसल, अनिल गुप्ता, बबलू गर्ग ,डॉ संजय पांचाल, विनीत गर्ग ,एडवोकेट मयंक श्रीवास्तव , विनीत मिश्रा, रोहित नायक, दीपक वर्मा, सुमित कुमार, करणवीर ,मोनू सिंह, मेहताब कसार, दीपांशु माहेश्वरी, मदनलाल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ