-->

फैमली प्लानिग के आप्रेशन के बाद भी महिला के गर्भवती होने का आरोप



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्धनगर।दादरी।रेलवे रोड स्थित एक निजी अस्पताल में एक साल पहले बडे आरेशन से महिला ने बच्चे का जन्म दिया। घरवालो ने आप्रेशन के दौरान फैमली प्लानिंग का भी आप्रेशन भी कराया था। दोनो अप्रेशन के लिये 80 हजार रूपये का बिल जमा किया था। महिला का आरोप है अप्रेशन के बाद भी महिला गर्भवती है। पीडिता ने अस्पताल के डॉक्टर से शिकातय की तो स्टाफ ने धमकी देकर भगा दिया, उसके बाद अस्पताल की पुलिस में तहरीर दी।जारचा एरिया के बिसाहडा ढोकलपुर गांव निवासी मनवीर पर तीन बेटी व 4 बेटा है दो बेटियों की शादी कर चुके है। महिला ने एक साल पहले रेलवे रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बडे अप्रेेशन से बेटा को जन्म दिया घर वालो ने अप्रेशन के दौरान फैमली प्लानिंग का अप्रेशन के कहा और दोनो के 80 हजार रूपये जमा किये थे। महिला का आरोप हे अप्रेशन सफल न होने से गर्भ ठहर गया। जब महिला घरवालो कंे साथ शिकायत को लेकर अस्पताल पहुची तो प्रबंधन ने धमका भगा दिया। पीडित ने पुलिस को तहरीर दी।आशा को मिलता 5 हजार का कमीशनः महिला के पति मनवीर का आरोप है पडोसी गांव की आशा है ये ही प्रसव के लिये निजी अस्पताल में लेकर जाती है इसके एवज में प्रति मरीज 5 हजार रूपये का कमीशन लेती है। आशा सरकारी अस्पताल में उपचार न कराकर निजी अस्पताल में उपचार कराती है। इस प्रकार के अस्पतालों को स्वास्थ विभाग से लाइसेंस जारी भी नही है। दादरी सीएचसी इंचार्ज, डॉ0 संजीव सारस्वत ने बताया कि आशा की शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।रेलवे रोड चौकी इंचार्ज, सी पी शर्मा ने बताया कि पीडिता ने अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है जांच की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन मिल नहीं पाया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ