-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के डॉ आनंद प्रताप सिंह को इनोवेटिव साइंटिस्ट अवार्ड।

फ्यूचर लाइन टाईम्स,शफी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 3 दिनों से स्वास्थ्य मनोविज्ञान पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन समारोह संपन्न हुआ । विगत 3 दिनों से चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कुल 350 लोगों ने भाग लिया । 167 शोध पत्र पढ़े गए । कुल 25 प्लेनरी एवं वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न - विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विचार रखें । इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एक सत्र इनोवेटिव साइंटिस्ट पुरस्कार के लिए आयोजित किया गया जिसमें बनारस विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थानों से लोग प्रतिभागी बने । पांच वरिष्ठ वैज्ञानिकों के द्वारा सभी शोध पत्रों का मूल्यांकन किया गया । तत्पश्चात गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य   के विभागाध्यक्ष डॉ आनंद प्रताप सिंह को ब्रेन फिंगर टेस्ट के क्षेत्र में नवीन एवं अनोखा शोध करने के लिए इनोवेटिव साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया । स्कूल या पुरस्कार सम्मेलन के यह पुरस्कार सम्मेलन के समापन समारोह में भारतीय अकैडमी स्वास्थ्य मनोविज्ञान के अध्यक्ष प्रो. आनंद कुमार, मुख्य अतिथि उप कुलपति प्रो. नवदीप सिंह तुंग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव डॉ. आलोक मिश्रा के द्वारा दिया गया । डॉ. आनंद प्रताप सिंह पुरस्कार पाकर अपने सभी  विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, अपने सभी सहयोगियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ