ग्रेटर नोएडा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गौतमबुद्धनगर स्थित ग्रेटर नोएडा प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महेंद्र कुमार , प्रभारी उच्चशिक्षा, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मूल्य आधारित भारतीय शिक्षा जो कि समाज की प्रथम इकाई परिवार से शुरू होती है पर बल दिया।सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को सप्तवर्णी इंद्रधनुष की कार्यशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय स्तर पर कई इकाइयों के संयोजको की घोषणा भी इस अवसर पर की गई।कार्यक्रम में डॉ निर्मला यादव एवं भगवती सिंह को उनके हाल ही मिले अखिल भारतीय दायित्व के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जी एन आई ओ टी के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने की।
0 टिप्पणियाँ