-->

29 वॉ शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ‌।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेन्द्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।
गाजियाबाद। सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधान में स्वर्गीय दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे 29 वें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दीवान क्रिकेट ग्राउंड निकट राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में पूर्व गवर्नर रोटरी इंटरनेशनल क्लब के  जे के गौड ने विधिवत रूप से फीता काटकर एवं गेंद खेलकर उद्घाटन किया। सुभाष युवा मोर्चा द्वारा शहीद भगत सिंह की याद में प्रत्येक वर्ष उनके नाम से शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ शहीदे आजम भगत सिंह व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर अशोक श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जेके गौड़ ने कहा हमें अपने शहीदों क्रांतिकारियों के सपने को साकार करना है और भारत को एकता के सूत्र में पिरो कर रखना है, उन्होंने कहा जब भगत सिंह छोटे थे और अपने पिता के साथ खेत पर जाते थे तो है खेतों में बंदूक बोते थे जिससे कि आगे चलकर दुष्ट अंग्रेजों से भारत माता को आजाद करा सकें। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि सुभास पार्टी शहीदों क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्र सेनानियों के उद्देश्य को लेकर ही आगे चल रही है, और इस प्रकार के शहीदों के नाम पर हो रहे कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच ले जाकर उनकी विचारधारा का प्रचार प्रसार कर एक भारत सुदृढ़ भारत बनाने का प्रयास कर रही है, हम अपने शहीदों क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर ही अपने राष्ट्र के प्रति इमानदार बन सकते हैं। समारोह को संबोधित करते हुए किसान नेता सुधीर चौधरी ने कहा भगत सिंह एक किसान परिवार में पैदा हुए उनके पूरे परिवार ने भारत माता को आजाद कराने की लड़ाई लड़ी और आज भी किसानों का संघर्ष भगत सिंह के संघर्ष से प्रेरणा लेकर ही आगे चल रहा है। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी वीरपाल यादव ने कहा की खेलों के द्वारा ही हम जीवन के संघर्ष को आसान बना सकते हैं, और स्वयं को मानसिक और शारारिक स्तर पर शक्तिशाली बना कर भारत के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। समाजसेवी सुभाष युवा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य राजीव त्यागी ने कहा आज भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हर क्षेत्र में खेला जाता है और हर उम्र के स्त्री पुरुष इसको समझते हैं कह सकते हैं आज क्रिकेट में भारत में अनेकता में एकता पैदा कर रहा है। समारोह का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा की हम प्रत्येक वर्ष शहीदे आजम की याद में यह टूर्नामेंट करते हैं इस बार यह टूर्नामेंट लीग आधार पर हो रहा है जिसमें प्रत्येक टीम को 3-3 मैच खेलने को मिलेंगे, उसके बाद अपने ग्रुप को टॉप करने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और टूर्नामेंट विजेता को स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच व फाइनल में पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि खेलों के माध्यम से हम अपने युवा पीढ़ी को अपने शहीदों क्रांतिकारियों के त्याग और संघर्ष से अवगत कराएं और जो उनके सपने थे उन्हें पूरा करने की ओर युवाओं को अग्रसर करें। उद्घाटन मैच      डी एस क्रिकेट एकैडमी और  दीवान क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया ।उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से  मनोज होदिया, दीपक चितोडिया,राजीव गौतम, सुनील दत्त गोपाल सिंह,अनुपम अग्रवाल, हरीश शम्मी, नसरू मलिक, संजय दीक्षित, आदित्य गौतम दीपक वर्मा, गणेश दीक्षित,  गोल्डी सहगल, गौरव त्यागी, कपिल त्यागी, मोहित सिंह,रवि कांत राणा, पवन कुमार, के पी सिंह  रआदि शामिल हुए आज के मैच के अंपायर सत्येंद्र सिंह, उपेन्द्र पांडे, मैच के स्कोर अशोक कुमार हैै

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ