गौतम बुद्धनगर। नोएडा, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों एवं कर्मचारियों की छंटनी, वेतन कटौती, बढ़ती महंगाई, सामाजिक असमानता, मजदूरों लिए बनाए गए अहितकारी चार श्रम कोड के खिलाफ एवं मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी, मजदूर बस्तियों/ कालोनियों में बुनियादी मूलभूत जन सुविधा उपलब्ध कराने, पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू करवाने सहित मजदूरों किसानों व आम जनता के कई मुद्दों मांगों को लेकर मजदूर संगठन सीटू ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 25 नवंबर 2021 की चक्का जाम हड़ताल की घोषणा कर रखी है जिसको लेकर सीटू के कार्यकर्ता गौतम बुध नगर के विभिन्न औद्योगिक एवं मजदूर बस्तियों में सघन जनसंपर्क अभियान चला रखा है जिसके तहत 20 नवंबर 2021 को उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा अनमोल बिस्कुट कम्पनी व हौजरी काम्प्लेक्स फेस टू नोएडा और नोएडा सेक्टर- 11, सेक्टर- 10 आदि कई स्थानों पर सीटू कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक, सभा व साइकिल रैली जुलूस निकालकर और मजदूरों से जनसंपर्क कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया। नुक्कड़ नाटक का मंचन दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकार माला हाशमी, विजय, बृजेश सिंह, श्वेता, कृतार्थ, आत्मन, सम्यक, ने किया।साइकिल रैली का नेतृत्व सीटू नेता मुकेश राघव, सुखलाल, जोगिंदर सैनी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम सागर, भरत डेंजर, रामस्वारथ, हरकिशन सिंह, पारस, आदि ने किया।
0 टिप्पणियाँ