फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्धनगर।दादरी तहसील के कार्यालय में आज दिनांक 12 नवंबर 2021 किसान उत्थान सेवा समिति एवं भारतीय किसान यूनियन अंबावता के बैनर तले किसानों का धरना एनटीपीसी के खिलाफ जारी है धरने की अध्यक्षता परमाल भाटी, श्योराजपुर नेकी संचालन मनविंदर बीडीसी ने किया जिसमें सपा नेता राजकुमार भाटी ने कहा है कि अगर अखिलेश की सरकार बनी तो एनटीपीसी से प्रभावित जो गांव हैं उन किसानों को सम्मान मावजा और रोजगार दिलाने का काम सपा सरकार करेगी और अगर आपकी कृपा से मैं यहां से विधायक बन गया तो मैं अपने स्तर से यही से ही निपटारा किसानों का कर दूंगा चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े उसी बीच किसान नेता पितांबर शर्मा ने कहा है कि हमारी एनटीपीसी से वार्ता हुई जिसमें एनटीपीसी गुमराह कर रही है उनको मालूम है की नौकरी और समान मुआवजा किसानों का निकल रहा है लेकिन गुमराह करने का काम कर रही है जो उन्होंने लिखित में समझौता किया था उसको भी अनदेखी कर रहे हैं जिसमें बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास कहां है कि शासन प्रशासन एनटीपीसी के अधिकारी हमको लिखित में लिखकर दें की किसानों का समान मावजा और रोजगार इतने दिन में दे दिया जाएगा अगर यह इस तरीका से लिखकर नहीं देते हैं तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा शांति पूर्वक और विभिन्न संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है इस मौके पर राजकुमार भाटी राजेश दीक्षित किसान नेता राज कुमार रूपवास,गोपाल शर्मा अनूप राघव बाबा गुलाब दास आस मोहम्मद नरेंद्र नागर नरौली किसान नेता पितांबर शर्मा सपा करतार रूपबास राहुल आर्य अकबर सैनिक समीर वत्स मास्टर संतराम नरौली बाबा परमाल भाटी सुभाष भाटी उदयराज यतेंद्र कसाना महावीर सिसोदिया देवेंद्र राणा योगेश भाटी विवेक ठाकुर अंबावता संगठन के महासचिव बॉबी राजवीर नेताजी आदि किसान मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ