-->

एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन जारी रहा।



फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्धनगर।एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन किसान उत्थान सेवा समिति भारतीय किसान यूनियन अंबावता के बैनर तले किसानों का धरना,जारी, दादरी तहसील के कार्यालय में लगातार चौथे दिन धरना अनिश्चितकालीन जारी है आज 11 दिसंबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को भी महिला शक्ति धरने में शामिल है जिसमें आज की मीटिंग की अध्यक्षता परमाल भाटी, श्योराजपुर, ने, संचालन मनविंदर भाटी बीडीसी ने किया जिसमें बीकेयू अंबावता के किसान नेता राजकुमार ने बताया कि हमारी एनटीपीसी से समान मुवाजा रोजगार की लड़ाई 28 सालों से चली आ रही है जिसमें 181 को नौकरी दी गई बाकी अभी भी दर-दर की ठोकरें खाते घूम रहे हैं हमारी अनेकों बार एनटीपीसी के अधिकारियों से डी एम एच डी एन ए डी एम एल ए अपर जिलाधिकारी शासन प्रशासन के बीच हो चुकी है लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है उसी को लेकर तहसील परिसर में धरना चल रहा है जिसमें अंबावता संगठन का भी जय जवान जय किसान मोर्चा का भी करप्शन फ्री इंडिया संगठन का भी भानु संगठन का भी किसान मजदूर संगठन का भी आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है उनका कहना है कि जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम आपके साथ हैं इस मौके पर सुनील फौजी रण सिंह भाटी प्रवीण भारतीय अशोक कमांडो गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अनूप राघव किसान उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक परमाल भाटी कोषाध्यक्ष रविंद्र भाटी बढ़पुरा योगेश भाटी तिलपता सतीश कुमार सिसोदिया ललित राणा सुरेश प्रधान तहसील संयोजक अंबावता संगठन मनोज भाटी तहसील उपाध्यक्ष अंबावता संगठन नरेश चप र गढ़ गढ़ मेरठ मंडल अध्यक्ष, गुलाब दास बाबागिरी महावीर नरेंद्र नागर, मास्टर संतराम सिंह नारोली कपिल आदि किसान मौजूद थे




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ