-->

एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना दादरी तहसील में शुरू


फ्यूचर लाईन टाईम्स मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्धनगर।दादरी तहसील के कार्यालय में आज दिनांक 8 नवंबर 2021 दिन सोमवार को किसान उत्थान सेवा समिति,वे भारतीय किसान यूनियन अंबा व ता के,बैनर तले किसानों का धरना अनिश्चितकालीन धरना,जारी, है आज की अध्यक्षता प्रमाल भाटी,श्योराजपुर ने,की संचालन मुनेंद्र बीडीसी ने किया जिसमें ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर शर्मा ने कहा है कि एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसान की जमीन 1986 8589 मैं एनटीपीसी ने अधिकरण की थी जिसमें अनियमितता बरती गई जिसमें किसानों को समान मुआवजा रोजगार समान नहीं दिया नौकरी केवल 182 लोगों को ही दी गई,और,बाकी 2191को नौकरी नहीं दी गई जो आज भी दर दर की ठोकर खाते डोल रहे,है बढ़ा हुआ मुआवजा ,बाकी,है जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा इस मौके पर बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास अनूप, राघव किसान उत्थानसेवा समिति के प्रबंधक नरेंद्र नागर, नरौली, करतार सिंह रूपबास गोपाल शर्मा किसान उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष ओम दत्त शर्मा धूम सिंह देवकरण लीलू सुरेश प्रधान राम प्रकाश प्रधान शंकर सिंह धर्मवीर महावीर सलारपुर दीनदयाल आदि गांवों के किसान मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ