फोटो- मध्य में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज बाये सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरा लाल त्रिवेदी पूर्व आईएएस एवं दाएं तरफ समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा।
अध्यक्ष दिल्ली। राग संगठन के संयोजक डॉ हीरालाल त्रिवेदी पूर्व आईएएस ने बताया कि नये राष्ट्रीय गठबंधन के अध्यक्ष बने चक्रपानी महाराज चुनाव प्रचार एवं रणनीति की घोषणा लखनऊ में शीघ्र होगी कई समान राजनीतिक विचार वाले राजनैतिक दलों के साथ एक नया राष्ट्रीय गठबंधन ( नया राग ) बनाकर अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आने वाले उप्र विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का ऐलान किया है । गठबंधन में शामिल प्रमुख राजनैतिक दल , सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरा लाल त्रिवेदी पूर्व आईएएस , समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं पार्टी के अध्यक्ष के साथ बैठक में तय हुआ कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में राजनीतिक दल केवल वोट की राजनीति के लिए देश और समाज को बांट रहे हैं ऐसे में देश की सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए एक नए राष्ट्रीय गठबंधन की आवश्यकता है उसी के मद्देनजर एक नए राष्ट्रीय गठबंधन का ऐलान किया गया है । इस नए राग के मुख्य उद्देश्य देश की सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता एवं अखंडता बनाए रखना , सनातन धर्म की रक्षा करना गौ रक्षा एवं गौसंवर्धन करना , मातृशक्ति महिलाओं के सम्मान और अस्मिता की रक्षा करना तथा किसानों की मूलभूत समस्याओं का निदान करते हुए स्वदेशी खेती को बढ़ावा देना है । इसके साथ ही वोट की खातिर इस देश को बांटने वाली शक्तियों से बचाना , धर्म एवं जाति आधारित कानूनों के बजाय देश के नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू करना , देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना तथा आरक्षण को आर्थिक आधार पर इस प्रकार लागू करना कि लाभ प्राप्त किए क्रीमी लेयर के स्थान पर अभी तक लाभ न प्राप्त न करने वाले गरीबों तक उसका लाभ पहुंचे । हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज इस नए गठबंधन के अध्यक्ष होंगे । पूर्व आईएएस रहे सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी नए राष्ट्रीय गठबंधन के संयोजक पद की जिम्मेदारी संभालेंगे । समानता अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे । समान विचारधारा वाले अन्य राजनीतिक दल जो इस गठबंधन में शामिल होंगे उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष इस गठबंधन के सह संयोजक एवं सह प्रवक्ता रहेंगे । “ राग ” का एक कोषाध्यक्ष भी होगा । गठबंधन के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज ने मीडिया को बताया कि बड़े फैसले लेने एवं नीति निर्धारण के लिये एक सेन्ट्रल पावर कमेटी ( सी.पी.सी. ) होगी जिसके मैम्बर गठबंधन में शामिल सभी राजनैतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष होगे । उप्र एवं अन्यविधानसभाओं के चुनाव लड़ने के लिये यह नया राष्ट्रीय गठबंधन “ राग ” की रणनीति एवं प्रचार अभियान की घोषणा शीघ्र ही लखनऊ में एक कार्यक्रम में मीडिया के समक्ष की जायेगी । उन्होंने बताया कि कई राजनैतिक दल हम लोगो के सम्पर्क में है और वे जल्दी ही इस नए राष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा बनेंगे । “ राग ” उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के साथ साथ अन्य प्रदेशों में भी चुनाव लड़ेगा ।
0 टिप्पणियाँ